मस्ता की बगीची के जमकर चले लाठी-डंडे, सात घायल
आगरा, 13 नवंबर। थाना छत्ता के अंतर्गत मस्ता की बगीची में दुकान के सामने ठेल लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। दोनों ओर से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मस्ता की बगीची निवासी प्रवीन ने बताया कि उसकी मोबाइल फोन की दुकान है। उसकी दुकान के आगे रविवार दोपहर को होशियार सिंह ने अपनी ठेल लगा ली। उसने दुकान के आगे से ठेल हटाने को कहा। इस पर बार होशियार सिंह गाली-गलौज करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया। उसने अपने भाई राजा, देबू, टिल्लन और बंटी को बुला लिया। सबने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर प्रवीन के भाई रंजीत, चंदन, अजीत और चाचा अवधेश आ गए। चारों पर होशियार सिंह पक्ष ने हमला कर दिया। चारों के गंभीर चोट आई है।
त्योहार पर बाजार में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसके चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई। एसीपी छत्ता आरके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद में सात लोग घायल हुए। दोनों वीएम ओर से तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments