खबरें आगरा की........

सीपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ 
आगरा, 01 नवंबर। पुलिस लाइन में बुधवार को मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त डॉ. प्रतिंदर सिंह ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर यातायात माह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने यातायात माह और यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी लाइन रवि कुमार, डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीना, डीपी बेस्ट सनम कुमार, एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, एसीपी सैयद अरीब अहमद, एसीपी सुकन्या शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
_____________________________
निःशुल्क ह्रदय परामर्श शिविर 
आगरा। डॉक्टर ईशान हार्ट सेन्टर, नागरथ कॉम्प्लेक्स, बाग फरजाना पर गुरुवार दो नवंबर को सुबह 11 बजे से निःशुल्क ह्रदय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। डा ईशान गुप्ता द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा।
________________________
ट्रैफिक सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
आगरा। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही शिव कुमार ने रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई।
खंदौली थाने में तैनात सिपाही कैलाश जाट को वृद्ध महिला को रक्त की जरूरत की जानकारी मिली थी। उन्होंने इसकी जानकारी शिव कुमार को दी। शिव कुमार ने तुरंत रक्तदान करने का फैसला किया।
शिव कुमार ने बताया कि वह अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्हें रक्तदान करने में खुशी होती है। जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनका कर्तव्य है।
वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां ट्यूमर की मरीज हैं। उन्हें रक्त की जरूरत थी। शिव कुमार ने उनकी मदद की। 
_______________________________
आगरा की डा नेहा चौधरी 37वें राष्ट्रीय खेलों में ज्वाइंट टेक्निकल डायरेक्टर बनीं
आगरा, 01 नवंबर। 37वें राष्ट्रीय खेल 5 से 9 नवंबर तक गोवा के पणजी में होने वाले हैं। इन खेलों में ताजनगरी की योग गुरु डा नेहा चौधरी को ज्वाइंट टेक्निकल डायरेक्टर बनाया गया है। 
नेहा तीन बार खेलो इंडिया में, 8 बार नेशनल में 5 बार इंटरनेशनल खेलों में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में 16 साल से योग टीचर हैं। नेहा चौधरी के पिता चौधरी प्रेम सिंह ने बताया कि नेहा को दूसरी बार नेशनल गेम में निर्णायक  के लिए चुना गया है। वह अकेली महिला हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश से चुना गया है।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments