मौसम ले रहा करवट, बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने ठंड का अहसास कराया
आगरा, 10 नवंबर। जिले में शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम को काफी हद तक बदलने का काम किया। सुबह से ही घने बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी। हवाओं के चलने का यह सिलसिला दोपहर और शाम को भी जारी रहा, जिसके कारण लोगों को ठंड महसूस हुई।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। अधिकतम तापमान आज 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग का पूर्वानुमान है कि दिवाली के बाद तेजी से मौसम बदलेगा और कोहरा छाने की भी संभावना बन रही है।
दरअसल, हरियाणा-पंजाब में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी पर भी नजर आने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से शुक्रवार की सुबह तक कई इलाकों में बारिश हुई। अलीगढ़ में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments