खबरें आगरा की.......

स्कूलों के निकट गुटखा, सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
आगरा, 03 नवंबर। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के विद्यालयों की सौ गज की परिधि के अन्दर सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं अन्य तम्बाकू निर्मित उत्पादों को विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) संजीव कुमार शाक्य के नेतृत्व में डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके राहुल तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने 14 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। इन दुकानदारों से 2650 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्हें भविष्य में विद्यालयों की 100 गज की परिधि के अन्दर सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं अन्य तम्बाकू निर्मित उत्पादों को विक्रय न करने की चेतावनी भी दी गई। 
कार्रवाई करने वाली टीम में दीपेश जैन, उ०नि० थाना हरीपर्वत, पूजा कुलश्रेष्ठ, काउन्सलर एन.टी.सी.पी. व नीरज सैनी जिला समन्वयक, पी.सी.पी.एन.डी.टी. भी शामिल थे।
______________________________
अनिल वर्मा जयपुर हाउस आवासीय सोसाइटी के अध्यक्ष बने
आगरा, 03 नवंबर। जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी का अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट को सर्वसम्मति से घोषित किया गया।
संरक्षक जोगिंदर सलूजा, नवल किशोर अग्रवाल, राजकुमार जैन, घनश्याम अग्रवाल एवं संचालक मंडल में डॉ.बी.एम अग्रवाल, जीवतराम क़रीरा, रमेश गुप्ता, वी.के.उपाध्यक्ष, मयंक जैन, डॉ बृजेश रावत घोषित किये गये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सामा, उपाध्यक्ष जयराम दास, महेश गोयल, डॉ.विजय कत्याल, डॉ.अजय महाजन, सरजू बंसल को घोषित किये गये। महासचिव का दायित्व मुकुल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व गिर्राज बंसल को सौंपा गया। सचिव राहुल पटेल, राहुल अग्रवाल, राजेश नागपाल, ओ.पी.रंजन, अशोक वर्मा, अंकेक्षक अरुण अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रंजीत सामा एवं समन्वय की समिति जिम्मेदारी सुनील जैन, अरविन्द शर्मा गुड्डू, राकेश जैन, अशोक अरोड़ा को दी गई।
_________________________________
डीईआई में वार्षिक नाट्य महोत्सव का शुभारंभ
आगरा, 03 नवम्बर। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में वार्षिक नाट्य महोत्सव की शुरुआत हुई। संस्थान के विद्या स्रोत भवन के सभागार में शुक्रवार सायं  नाट्य महोत्सव का उद्घाटन हुआ। यह नाट्य महोत्सव संस्थान तीन भाषाओं अंग्रेज़ी, हिन्दी एवं संस्कृत में नाटकों का प्रदर्शन किया जाता है। 
नाट्य महोत्सव के पहले दिन संस्कृत के नाटक अष्टावक्र का मंचन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा में रामकुमार वर्मा द्वारा रचित प्रसिद्ध एकांकी दीपदान का मंचन किया प्रेम विद्यालय की छात्राओं ने।
दयालबाग़ शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो प्रेम सरन सत्संगी, प्रो सी पटवर्धन, प्रो आनंद मोहन, स्नेह बिजलानी भी समारोह में शामिल रहे।
_________________________________
स्विट्जरलैंड और जर्मनी के चिकित्सकों ने लिया प्रशिक्षण
आगरा, 03 नवंबर। नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 13 सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति अपने अनुभवों को साझा किया। 
कॉलेज के नेहरू नगर स्थित सिटी सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में जर्मनी और स्विट्जरलैंड के चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री डॉ धर्मवीर प्रजापति ने प्रदान किये। 
कॉलेज के चेयरमैन डॉ प्रदीप गुप्ता ने प्रशिक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील विकल ने कहा कि भारत विश्व में राजनीतिक शक्ति के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments