खबरें आगरा की.......

बिचपुरी में डा. कलाम स्पोर्टस फेस्ट का समापन
आगरा, 04 नवंबर। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस, बिचपुरी में चल रहे द्विदिवसीय डा. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनीवर्सिटी स्पोर्टस फेस्ट 2023-24 का शनिवार को समापन हो गया।
समन्वयक डा दुष्यंत सिंह ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टैक्निकल कैम्पस की टीम ने अलंकृता पटेल की कप्तानी में आर.ई.सी. मैनपुरी की हर्षिता सिंह की टीम को हराकर विजयी रही। खो-खो बालिका वर्ग में आर. बी. एस. इंजीनियरिंग टैक्निकल कैम्पस की टीम ने आर.बी.एस. एम. टी. सी. की टीम को हराया।
बास्केटबाल बालिका वर्ग में ए.ई.सी. आगरा की टीम प्रथम स्थान पर राधा आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल टीम्पस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बास्केटबाल बालक वर्ग में आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टैक्निकल केम्पस की टीम चेतन की कप्तानी में एफ.ई.टी. आगरा कॉलेज की टीम को हराकर विजयी रही। कबडडी प्रतियोगिता मालिका वर्ग में आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस की टीम ने मन्दिनी सिसोदिया की कप्तानी में ए.सी.पी. आगरा की टीन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
सभी विजेता छात्र, छात्राओं को संस्थान के निदेशक प्रो ब्रजेश सिंह कुशवाह, निदेशक (प्रशासनिक एवं वित्त) डा पंकज गुप्ता ने मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्पोर्टस फैस्ट के सफल आयोजन में बाल अपूर्व विहारी लाल, डा विवेक कुमार श्रीवास्तव, डा अविपति पाण्डेय, डा श्रद्धारानी सिंह, डा मोहित निगम, डा नसता गुप्ता, डा एस के उपाध्याय, प्रमोद शर्मा,  अनुराग कुलश्रेष्ठ, अमन सिंह, अंशुल सिंह, मुक्ता यादव का विशेष योगदान रहा।
______________________________
आगरा के डा. संचित त्यागी साई के निदेशक नियुक्त
आगरा, 04 नवंबर। जिले के मूल निवासी और वर्ष 2013 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी डॉ. संचित त्यागी को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
चिकित्सक से भारतीय रेल सेवा के अधिकारी बने डॉ. त्यागी नए नए सुधारों के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2021 से, त्यागी नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह ताजनगरी के कैंसर सर्जन डॉ. नरेन्द्र देव के पुत्र हैं।
______________________________
दीपावली उत्सव मनाया गया
आगरा, 04 नवंबर। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा दीपावली उत्सव होटल स्पाइस में धूमधाम से मनाया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि साधना भार्गव, विशिष्ट अतिथि आरती शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधु भारद्वाज की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
ममता पचौरी ने स्वागत उदबोधन किया। नीलम शर्मा व दीप्ति भार्गव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य व डांडिया रानी का चयन रहा। तम्बोला व अनेक मनोरंजक गेम भी हुए।
कार्यक्रम में डॉ सरोज भार्गव, राजकुमारी पाराशर,  अरुणा भार्गव, वंदना तिवारी, सुनीता झा, पूजा भारद्वाज, कल्पना शर्मा, श्वेता भार्गव, अनिता शर्मा ने भी भाग लिया।
______________________________
लेक्मे ने शुरू किया सैलून
आगरा। ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी लेक्मे ने अपने सैलून की शुरुआत शनिवार को कमलानगर के मेन मार्केट में की, जिसका शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर और कवि पवन आगरी ने किया। लेक्मे सैलून की संचालिका इति बत्ता ने बताया कि इस सैलून में लेक्मे के ब्यूटी एक्सपर्ट अपनी उच्च स्तरीय सेवायें देंगे।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments