हाईवे पर आईएसबीटी के सामने ट्रक पलटा, भगवान टाकीज से सिकंदरा तक लगा जाम
आगरा, 03 नवम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शुक्रवार की दोपहर आईएसबीटी के सामने चूने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे भगवान टॉकीज से सिकंदरा की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। सड़क पर चूना फैल गया। ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई।
दोपहर करीब 12 बजे भगवान टॉकीज की ओर जा रहा चूने से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक अपनी साइड से डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड पर जाकर पलट गया। ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी मच गई। पूरी सड़क पर चूना ही चूना हो गया। इस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। थोड़ी देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनएचआईए की टीम भी पहुंच गई। ट्रक को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई।
भगवान टॉकीज तक लगी वाहनों की कतार हाईवे पर ट्रक के पलटने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर डेढ़ बजे तक जाम भगवान टाकीज तक पहुंच चुका था। जाम के लिए सर्विस रोड पर वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बन गई।
________________________________
Post a Comment
0 Comments