फिल्मों में फूहड़पन परोसना अनुचित : श्यामुल आरकार्डिया

आगरा, 06 नवम्बर। "आधुनिक फिल्मों के नृत्य-गीत में फूहड़पन परोसना सर्वथा अनुचित है। इससे सांस्कृतिक खोखलापन झलकता है जबकि भारत अनेकता में एकता और विविधता से भरपूर अमीरी वाली संस्कृतियों का महान देश है। व्यावसायिकता के दौर में जो ज्यादा बिके उसके लिए भारतीय कला परम्परा को गटर में गिराने जैसा कार्य सजग निर्माता निदेशकों को रोकना चाहिए। तमाम प्रान्तीय क्षेत्रीय कलाओं को रंगमंच और फिल्मों से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।"
उक्त विचारों की अभिव्यक्ति दिल्ली से यहां गरबा नाइट कार्यक्रम के लिए आए "क्रिएटिव क्रू" ग्रुप के निदेशक कोरियोग्राफर श्यामुल आरकार्डिया ने खास वार्ता में की। श्री श्यामुल पिछले तेइस सालों से ग्रुप का संचालन करते हुए पच्चीस देशों में कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने अमेरिका में कुछ वर्ष पूर्व रामलीला का भी मंचन किया था।
नरसी विलेज राजदरबार स्पेसेस में आयोजित गरबा नाइट कार्यक्रम में आठ सदस्यीय ग्रुप के साथ यहां आए श्यामुल ने कहा कि गरबा गुजराती भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है एकरूपता। विभिन्न वर्ग के लोग एक साथ उमंग में पारम्परिक नृत्य जब करते हैं तो जो एकता का  सबको जोड़ने का बोध होता है वही गरबा है। उन्होंने यह भी अन्तर स्पष्ट किया कि डांडिया क्या है। सांस्कृतिक परम्परा वाला व्यक्तिगत जोड़ों का नृत्य एक साथ किया जाता है तो वह डांडिया है।
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में धर्म के नाम पर दहशत नहीं फैलनी चाहिए। विश्व स्तर पर शान्ति सौहार्द्र प्रेम भाई चारा एक दूसरे में खुशियां बांटने वाली भावनाएं खत्म होती जा रही हैं। इससे विनाश ही होगा विकास नहीं। घातक हथियारों की होड़ में जो प्रतिस्पर्धा शुरु हुई है उसके बजाए एक दूसरे के मदद और प्रेमभाव बढ़ाने केलिए आदर सम्मान को बढ़ावा देना चाहिए। कला संस्कृतिक के माध्यम से पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैलाया जा सकता है। एक दूसरे को समझने जानने का जो अवसर मिलेगा उससे आपसी झगड़े भी काफी हद तक बहुत कम होंगे।
बच्चों, महिलाओं ने गरबा नाइट में मचाया धमाल
आगरा, 06 नवम्बर। राजदरबार स्पेसेस नरसी विलेज में पांच नवम्बर को दीपोत्सव के क्रम में आयोजित गरबा नाइट कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने जम कर धमाल मचाया। दिल्ली से आए "क्रिएटिव क्रू" ग्रुप के कलाकारों ने नरसीवासियों को कार्यक्रम में शामिल करके सामूहिक एकता की मिसाल कायम की । कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने रंगबिरंगे परिधानों में कम्प्युटराइज्ड फोकस रोशनी में समूह नृत्यों से खूब तालियां बंटोरीं। कम्पनी की तरफ से जोरदार सजावट और सुरक्षा की चौकस व्यवस्था अन्त तक बन रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर फैसिलिटी मैनेजर अजय चौहान का जन्म दिवस भी केक काट कर मनाया गया। महाप्रबंधक अमित वार्ष्णेय ने सभी का आभार जताया।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments