भूकंप से हिला उत्तर और मध्य भारत, दिल्ली एनसीआर और आगरा में भी लोगों में मचा हड़कंप, घरों से बाहर निकले

नई दिल्ली/आगरा, 03 नवंबर। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, बिहार और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में शुक्रवार की देर रात्रि करीब 11.38 बजे भूकंप के तेज झटके लगे। ये झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है। रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। 
भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक झटके महसूस किए। 
आगरा में भी भूकंप के झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने करीब दो मिनट तक तेज झटके महसूस किए। भूकंप के चलते लोगों में डर का माहौल है। कई अपार्टमेंट में देर रात तक लोग डर के चलते बाहर रहे। 
आगरा के अलावा यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सीतापुर, मथुरा, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जिलों में रात को भूकंप के चलते लोग घरों से बाहर आ गए। 
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी उठ गए और घरों से बाहर आ गए।
मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में रात करीब 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ग्वालियर में तो कई बिल्डिंग में से लोग सड़कों पर निकल आए। 
हालांकि शुरुआती जानकारी में किसी तरह के नुकसान सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में है। भूकंप का असर नेपाल के साथ दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के सीमावर्ती जिलों में ज्यादा दिखा। 
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
_____________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments