खबरें आगरा की......

उद्यमियों ने सीखी अपने उत्पाद एवं सेवाओं की  डिजिटल मार्केटिंग

आगरा, 09 नवम्बर। एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा गुरुवार को उत्पाद एवं सेवाओं के डिजिटल विपणन पर सेमिनार का आयोजन जे.पी.सभागार में किया गया।

मुख्य अतिथि उप महानिदेशक एमएसएमई मंत्रालय अनुजा बापट ने उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे सेमिनार में भाग लेकर अधिक से अधिक सीखें और अपने कारोबार को नई प्रगति दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से उद्यमी कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में उद्यमी सेल बनाई जाएगी। 

चार सत्रों में सम्पन्न हुई सेमिनार के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.आशु रानी ने की। मुख्य अतिथि एमएसएमई की उप-महानिदेशक अनुजा बापट थीं।

इस दौरान एमएसएमई-डीएफओ के संयुक्त निदेशक डॉ. आरके भारती, सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, पीएनबी आंचलिक कार्यालय के डिप्टी जेडएम एसएन गुप्ता, बीओबी क्षेत्रीय कार्यालय के आरएम सुंदर सिंह एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने भी विचार रखे। तकनीकी सत्रों को अनामिका श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, विजय तोमर, आकाश मित्तल, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. केके पचौरी, डॉ. डीएस यादव, डॉ. रत्ना पाण्डेय, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. राज कुमार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता गुप्ता, प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. मनीष मोहन वर्मा, पवन आगरी, राजकीय चर्म  संस्थान  के प्राचार्य सैयद हसन अब्बास, जिला उद्योग केंद्र से सोनाली जिंदल सहायक आयुक्त, एमएसएमई विकास कार्यालय के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, सहायक निदेशक नेपाल सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

______________________

मिठाई और पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिले

आगरा, 09 नवंबर। बिग पेजेस फाउंडेशन की तरफ से सुल्तानगंज की पुलिया पर उन बच्चों के चेहरों पर भी खुशियां बिखेरी, जो इन खुशियों से दूर थे। सभी जरूरतमंद लोगों को मिठाई और पटाखे वितरित किये गए। कार्यक्रम के अतिथियों में यश सारस्वत, अंशुल चौधरी और अंश गुप्ता शामिल रहे।
संरक्षक मधुकर अरोरा ने बताया कि करीब सौ जरूरतमंद लोगों को मिठाई, चकरी, फुलझड़ियां, अनार, रॉकेट, हथगोले, चिटपटी और रंगीन माचिस बांट कर सार्थक दीपावली मनाई। अध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि इससे पहले संस्था ने एमजी रोड पर खाद्य सामग्री बांटी थी। इस अवसर पर चिराग पुरी, भरत सिंह, रितिक गुप्ता, नमन मल्होत्रा, ऊदल सिंह, कपिल सिंघल, नीरज गुप्ता, रमन दीप, सौरभ हिंदुजा, दीपक राज, संजय त्यागी, विशाल, इमरान अली मौजूद रहे।
________________________________
सुल्तानगंज पुलिया परिसर पर होगी एलएलबी की पढ़ाई
आगरा, 09 नवंबर। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अब विधि और कृषि की पढ़ाई शुरू कराएगा। विवि छलेसर परिसर में जहां बीएससी कृषि की पढ़ाई कराएगा। वहीं बीए-एलएलबी और एलएलबी की पढ़ाई सुल्तानगंज की पुलिया परिसर में करायी जाएगी। 
विवि की विद्या परिषद गुरुवार को पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में हुई बैठक में इन फैसलों को मंजूरी दे दी गई। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिसर्च एडवाइजरी कमेटी की बैठकों में लिए गए निर्णयों के आधार पर विचार कर अनुमोदन प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय छलेसर परिसर में बीएससी (कृषि) और सुल्तानगंज की पुलिया में बीएएलएलबी, एलएलबी प्रारंभ किए जाने के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया। क्रिस्प के माध्यम से सात महाविद्यालयों में नये कौशल अन्तर्निहित डिग्री कोर्सेज आरंभ किए जाने के संबंध में शासन द्वारा प्राप्त पत्रों को अंगीकार कर लिया। विवि के गृह विज्ञान संस्थान में मूक कोर्स के तहत कम्यूनिटी हेल्थ न्यूट्रिशन को शुरू कराने पर मुहर लगा दी।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में वैल्यू एडेड कोर्स संचालित करने के प्रस्ताव को भी विद्या परिषद ने मंजूर कर लिया। आवासीय संस्थानों और विभागों द्वारा 50 से अधिक प्रस्तुत वैल्यू एडेड कोर्सों पर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश, वित्ताधिकारी सुदर्शन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments