खबरें आगरा की.......

कब्जा लेने पहुंची बैंक टीम के सामने आत्मदाह का प्रयास 
आगरा, 06 नवंबर। ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 में एक मकान मालिक ने लोन न चुकाने पर घर पर कब्जा करने गई बैंक की टीम के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे को रोककर मिट्टी के तेल की बोतल को छीन ली। इसके बाद पुलिस मकान मालिक कप्तान सिंह को अपने साथ एत्माद्दौला थाने ले गई। 
ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 के ब्लॉक जी 52 के निवासी कप्तान सिंह चौधरी ने 2005-06 में एसबीआई बैंक से 7.75 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी किश्तें लोन अदा की जा रही थी। लेकिन कुछ समय बाद लोन की किश्त बाउंस हो गई। ऐसे में बैंक ने वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके बाद यह मामला आगरा के एडीएम वित्त के कोर्ट में पहुंचा। जहां बैंक ने कप्तान सिंह को सात लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। कप्तान सिंह चौधरी के पुत्र संजय ने बताया कि एडीएम कोर्ट में मेरे पिता ने पूरा पैसा जमा करा दिया था। लेकिन भूलवश बैंक से कोई भी एनओसी नहीं ली। जिसकी वजह से बैंक अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं। इसके बाद हमारा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और आज हमारे पक्ष में फैसला भी आ गया है, लेकिन आदेश साइट पर अपलोड नहीं हुआ है। इससे पहले ही बैंक अधिकारियों ने हमारे घर पर कब्जा करने का प्रयास किया।
एत्माद्दौला थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि ट्रांस यमुना फेस टू में डीसीपी सिटी के आदेशानुसार कब्जा मुक्त कराने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल गया था। इस दौरान मकान मालिक उग्र हो गया और अपने ऊपर तेल डालने लगा। जिसके बाद उसे गिरफ्त में लेकर थाना जाया गया। जिसके बाद बुजुर्ग को अपनी गलती का अहसास हुआ और बुजुर्ग को चेतावनी देकर छोड़ दिया। बैंक द्वारा बुजुर्ग को एक दिन का समय कागजात दिखाने के लिए दिया गया है।

________________________________
पड़ोसी के यहां जन्मदिन में गई महिला का शव पेड़ पर लटका मिला
आगरा, 06 नवंबर। किरावली थाना क्षेत्र के गढ़ी नंदू गांव में सोमवार की शाम एक महिला का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। 
मृतका गांव निवासी जगदीश लवानियां की पत्नी सुलेखा (43) थी। जगदीश ने बताया कि शनिवार की शाम वह नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया था। इसलिए घर में पूजा थी। शाम को पत्नी सुलेखा ने हंसी-खुशी पूजन किया और खाना बनाया। उसने सबको खाना खिलाया और खुद भी खाया। 
रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे वह घर से पड़ोस में जाने के लिए निकली। बताया कि पड़ोस में बच्चे का जन्मदिन है, इसलिए लौटने में समय लगेगा। देर रात तक वह नहीं लौटी। चिंता हुई तो जाकर पता किया। वहां पर वह नहीं थी। इसके बाद ढूंढना शुरू किया। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पास में ही एक नीम के पेड़ पर शव लटक रहा है। जाकर देखा गया तो वह सुलेखा थी। मृतका के तीन बेटे आशीष (22), प्रदीप (20), हिमांशू (17) और एक बेटी तनु (13) है। घटना की सूचना सोमवार की सुबह पुलिस को दी गई।
________________________________
पिटाई और लूट के बाद युवक को खाई में फेंक गए
आगरा, 06 नवंबर। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग पर पिन्नापुरा के पास बदमाशों ने युवक की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर 20 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। पिटाई से बेहोश होने पर उसे सड़क किनारे खाई में फेंककर बदमाश भाग निकले। सुबह युवक को होश में आने पर वारदात की जानकारी हुई। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नसीरपुर निवासी देवकरन ने पुलिस को बताया कि वह धौलपुर के खोआ प्लांट में नौकरी करता है। शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे ड्यूटी से घर लौट रहा था। पिन्नापुरा मोड़ के पास वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी तीन युवक आए और उसे पकड़कर जबरन सड़क किनारे खाई में ले गए। वहां उसे पटककर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई। पीटने के साथ ही जेब में रखे 20 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। 
पिटाई से बेहोश हो जाने पर उसे खाई में फेंककर भाग निकले। वह रातभर सड़क किनारे खाई में बेहोश पड़ा रखा। सुबह होश आने पर किसी तरह निकलकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी। सुबह घरवालों के साथ थाना फतेहाबाद पहुंचा और पुलिस को बताया। पुलिस ने पीड़ित के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया है। 
________________________________
जनरल स्टोर की दुकान में लाखों की चोरी
आगरा, 06 नवंबर। थाना मलपुरा के कस्बा मलपुरा में हनुमान मंदिर के पास जनरल स्टोर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कस्बा मलपुरा निवासी अमित गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता की परचूनी स्टोर की दुकान में देर रात चोरों ने दीवार को काटकर चोरी की। अमित ने बताया कि चोर गल्ले से हजारों रुपए की नगदी के साथ लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए।
ग्राम प्रधान चौधरी हिम्मत सिंह ने बताया कि थाना मलपुरा क्षेत्र में चोरों का आतंक बहुत जोर से है। चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई। थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments