Alert: चीन में बढ़ रही बीमारी ने भारत में भी बढ़ा दी चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, लेकिन आगरा में तैयारियां आधी-अधूरी
आगरा, 28 नवम्बर। चीन में बढ़ते एवियन इन्फ्लूएंजा (h1n2) ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देशभर के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर जिला अस्पताल में तैयारी शुरू हो गई है। मंत्रालय ने सरकारी व निजी अस्पतालों में तैयारी के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट करीब दो महीने से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर से काम चलाया जा रहा है। आगरा के लेडी लॉयल और जिला अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के समय 500-500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट लगवाए गए थे। उधर लेडी लॉयल में एक वेंटिलेटर आया है, पर एबीजी (अर्टिरियल ब्लड गैस) मशीन अभी नहीं आ पाई है।
जिला अस्पताल की अधीक्षिका डॉ. अनीता शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अलर्ट के बाद जिला अस्पताल में सभी सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। पुरानी बिल्डिंग में एक नया आईसीयू शुरू किया जा रहा है, जिसमें 20 बेड की व्यवस्था है। इसके साथ ही 15 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी है। जिला अस्पताल के पास करीब 12 वेंटिलेटर मौजूद हैं। आकस्मिक स्थिति में कोरोना काल की तरह पीकू वार्ड को इमरजेंसी वार्ड के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले ऑक्सीजन प्लांट में कोई तकनीकी दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से वह बंद हो गया था। शासन को ऑक्सीजन प्लांट सही करने में लगने वाले बजट का ब्यौरा भेजा गया था। लेकिन समय ज्यादा लगने की वजह से अब प्लांट का रखरखाव करने वाली कंपनी को प्लांट सही करने के लिए बोल दिया गया है। जब शासन से बजट आ जाएगा तो कंपनी को पेमेंट कर दिया जाएगा।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments