Agra News: खबरें आगरा की........
आगरा, 30 नवम्बर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के 'तनाव और सड़क सुरक्षा' विषय पर कार्यशाला का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम में गुरुवार को किया गया।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने तनाव युक्त मस्तिष्क के साथ वाहन न चलाने तथा ऐसी स्थिति में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र ने सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी, समझदारी एवं समन्वय के सूत्र को लागू करने की सलाह दी। प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों की सराहना की। संयोजक डॉ. शिव कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. रचना सिंह, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. अरविंद गुप्ता, प्रो. अमित अग्रवाल का भी योगदान रहा। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी किया गया।
___________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। सुबह हुई रिमझिम बारिश में लुहारगली के निकट वैद्यगली स्थित एक पुराने मकान का छज्जा अचानक गिर गया। छज्जे के मलबे में दबकर नीचे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि किसी को शारीरिक क्षति नहीं हुई।
वैद्य गली स्थित लल्लन गुरु के मकान का एक छज्जा गली में गिर गया। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह मकान जर्जर अवस्था में है। कभी भी बाकी हिस्सा गिर सकता है।
___________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। नेशनल चैंबर की प्रबंध समिति की बैठक में कहा गया कि नगर निगम द्वारा जारी सम्पत्ति कर व जल कर के अप्रासंगिक बिलों का सभी व्यापार मंडल एकजुट होकर विरोध करेंगे।
बैठक में कहा गया की प्रशासन के समक्ष हाथरस रोड पर नगला आशा एवं फिरोजाबाद रोड पर सड़कों के चौड़ीकरण की मांग रखी जाए। फाउण्ड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी द्वारा पार्क के लिए भूमि को विकसित कराया जाए।
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष शान्ति स्वरूप गोयल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, मयंक सिंघल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।
चैंबर द्वारा बताया गया कि मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल ने फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र में पार्क डेवलपमेंट का विषय रखा। बैठक में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
_________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। ट्रेडिशनल शोतो काई कराते फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित सातवीं रॉयल चैलेंजेस कप ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम, सेक्टर 21 ए में किया गया, जिसमें देशभर से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में आगरा से सैंट क्लेयर्स स्कूल के छात्रों ने दो रजत और छह कांस्य पदक जीते।आगरा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रियांशी सिंह गोयल ने काता में सिल्वर मेडल एवं फाइट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। आरव सोलंकी ने सिल्वर मेडल जीता। वैभव शाक्या, कौटिल्या राज, चित्रांश दूबे, कौशिक सैमसन, और अंकुश गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन सभी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर, सिस्टर लिस्सी एवं सिस्टर एनी ने सैंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन खिलाड़ियों को मेडल, ट्रैक सूट और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान कराते एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रजनीश चौधरी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट पवन गोयल, ट्रेडिशनल शोतो काई कराते फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता और टूर्नामेंट मैनेजर दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments