Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 29 नवम्बर। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने आगरा, मथुरा-वृन्दावन, हाथरस, अलीगढ़ सभी बृज संस्कृति के जुड़े शहरों में एक समान 1050 रुपये प्रति वर्ग मीटर विकास शुल्क निर्धारित किए जाने की मांग की है।
यह मांग बुधवार को जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में हुई बैठक में रखी गई। बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आगरा जनपद बृज क्षेत्र का अभिन्न अंग है। अतः उ.प्र. नगर योजना और विकास (विकास शुल्क का निर्धारण उदग्रहण एवं संग्रहण) नियमावली 2014 के नियम 5 के अन्तर्गत अनुसूची में एक नई श्रेणी बनाई जाये। जनपद में विकास शुल्क 2500 रुपये प्रति वर्ग मीटर अनुमानित सकल भूमि पर अधिरोपित किया जा रहा है, जिससे अनधिकृत निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है।
बैठक में मनोज बंसल, योगेश जिंदल, महेंद्र सिंघल, अतुल गुप्ता, राहुल जैन, मनोज कुमार गुप्ता, दिनेश जैन, मुरारी लाल गोयल, अशोक गोयल उपस्थित थे।
________________________________
आगरा। काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, आगरा कॉलेज, आगरा एवं विश्वविद्यालय (सेवायोजन) द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में असिस्टेंट डायरेक्टर (रोजगार) चंद्रचूड़, यूनिवर्सिटी एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के डिप्टी चीफ सौरभ परमार एवं कुलदीप शर्मा थे। कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में उन्नति फाउंडेशन के अमर प्रभाकर एवं प्रभात द्वारा छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई। संचालन डॉ. सुनीता गुप्ता एवं डॉ. दीपाली सिंह द्वारा किया गया।
डॉ. रचना सिंह डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ शादां जाफरी, डॉ अंशु चौहान, डॉ आशीष, डॉ सुनीता द्विवेदी, डा अनुराग पालीवाल, डॉ. गौरव प्रकाश, डॉ.राज सक्सेना, डॉ यशाश्विता, डॉ सुमन कपूर ,डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ.अल्पना ओझा, डॉ आशीष तेजस्वी ,डॉ अनूप, डॉ जावेद एवं डॉ पी के दीक्षित उपस्थित रहे।
________________________________
आगरा, 29 नवंबर। राष्ट्रीय पुस्तक मेला 2023 एवं साहित्यिक उत्सव के पांचवें दिन जीआईसी ग्राउंड में कई कार्यक्रम हुए। पहले सत्र में साहित्यिक मंच पर बच्चों ने कई प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने प्रस्तुतियों के बाद पुस्तक मेले का अवलोकन कर कई पुस्तकों के बारे में गहनता से जानकारी ली। शहर के तीन प्रसिद्ध चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया।
शहर के जाने-माने सर्जन डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मुनीश्वर गुप्ता और बालरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश भाटिया का संस्था अध्यक्ष डॉ. विनोद महेश्वरी, सचिव दीपक सरीन, कोषाध्यक्ष श्रुति सिन्हा के साथ समिति पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments