Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 28 नवंबर। जिले में एक बार फिर पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया। थाना खंदौली के व्यापारियन मोहल्ले में जानलेवा हमले के आरोपियों के घर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जानकारी पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया आरोपी को दबोच लिया गया।
घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई गई है। खंदौली थाने की पुलिस यहां रहने वाले कासिम के घर पर जांच करने के लिए पहुंची थी। कासिम पर पिछले दिनों जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम के यहां पहुंचने पर कासिम और उसके साथियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे पुलिस टीम में अफरातफरी मच गई। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कासिम को घेराबंदी कर दबोच लिया। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
___________________________________
आगरा, 28 नवंबर। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार में सोमवार देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे तीन लोगों की बाइक में एक वाहन टक्कर मारते चला गया। इससे बाइक सवार पिता की मौत हो गई। बेटा और उनका दोस्त गंभीर घायल हो गए।
टेढ़ी बगिया के जगदंबा रोड निवासी जीतू (32) हस्तशिल्प कारीगर थे। सोमवार को रात करीब नौ बजे वह अपने आठ साल के बेटे हेमंत और एक दोस्त के साथ बाइक से कालिंदी विहार एक रिश्तेदार की शादी में गए थे। वहां से देर रात एक बजे घर के लिए निकले। रास्ते में बरात घर से थोड़ी दूरी पर एक वाहन टक्कर मारते हुए चला गया। तीनों लोग सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे।
___________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक आनंद शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर डॉ अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय मूकबधिर विद्यालय बचपन डे केयर सेंटर विजय नगर कॉलोनी में अध्यनरत बच्चों को भोजन कराया गया।
संयोजक बृजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राहुल चतुर्वेदी, लंगड़े की चौकी मंदिर के महंत गोपी गुरु, नवीन शर्मा, डॉ गिरधर शर्मा, अखिल दीक्षित, जगत नारायण शर्मा, सुनयन शर्मा, शरद गुप्ता, संजय गुप्ता समेत अनेक लोग शामिल रहे।
___________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। ताजगंज जालमा परिसर स्थित लोपामुद्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन तथा मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण उद्यमी डवी सरीन और प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आर एस पारीक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अरुण महेंद्रु, प्रभा देशिकन, प्रो सुंदरलाल, नरेश जैन, संजय अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, डॉ. वीनू जोशी, डॉ के के मोहंती, डॉ दीपा बिष्ट ने भी भागीदारी निभाई। संचालन विद्यालय के सचिव मलखान सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्यामली गुप्ता ने किया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments