Agra News: खबरें आगरा की.........

ताजमहल पर फिर बिगड़ी पर्यटक की तबीयत 
आगरा, 26 नवम्बर। ताजमहल पर फिर एक पर्यटक की तबीयत खराब हो गई। पर्यटक के साथ मौजूद पति ने उन्हें मौके पर संभाला। पुरातत्व विभाग और सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटक को एंबुलेंस तक पहुंचाया। जहां से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
शनिवार को ताजमहल पर सुबह से ही देसी और विदेशी पर्यटकों की भीड़ पूर्वी और पश्चिमी गेटों पर उमड़ना शुरू हो गई थीं। संरक्षण सहायक ताजमहल प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पूर्वाह्न 11:30 बजे नीदरलैंड के दंपती ताजमहल घूमने के बाद पूर्वी गेट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान जॉन पीटर जकोसियस की पत्नी क्लाडेफ्टे काइंड्स की तबीयत बिगड़ गई। गेट पर मौजूद पुरातत्व और सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस से पर्यटक को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया।
_________________________________
पैदल दुनिया घूमने निकले पर्यटक ने हाथ पर बनवाया ताजमहल का टैटू
आगरा, 26 नवंबर। ताजमहल के प्रति एक पर्यटक ने गजब की दीवानगी दिखाई। उसने ताजमहल देखने से पूर्व अपने हाथ पर ही ताज का टैटू गुदवा लिया।
चेक गणराज्य के 24 वर्षीय निको मोरो ने 26 सितंबर को नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे। वहां से पोखरा, सोनौली, लखनऊ, कानपुर होते हुए 1076 किमी की पदयात्रा कर आगरा पहुंचे। निको मोरो ने बताया कि भारत में उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुनिया के आश्चर्यों में शामिल ताजमहल देखना था। वह प्रत्येक देश में एक टैटू बनवाना चाहते हैं।
आगरा आने पर ताजमहल देखने से पूर्व उन्होंने छह हजार रुपये खर्च कर हाथ पर ताजमहल का टैटू बनवाया। ताजमहल में टैटू के साथ फाेटो लिए। पैदल भ्रमण करते हुए आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा और एत्माद्दौला देखे। आगरा से वह मथुरा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।
निको मोरो इससे पूर्व पेरिस से सैंटियागो डि काम्पोस्टेला तक 1600 किमी की पदयात्रा कर चुके हैं। इसे पूरा करने में उन्हें 55 दिन का समय लगा था। इस यात्रा पर उन्होंने चेक भाषा में पुस्तक 'पेस्की जेड पेरीज डो सैंटियागा' लिखी है। एशिया की उनकी यह पहली यात्रा है। वह भारत से पाकिस्तान, ओमान, दुबई, तेहरान, ईरान, आर्मेनिया, जार्जिया, तुर्की, ग्रीस, बुल्गारिया, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया होते हुए चेक गणरराज्य पहुंचेंगे।______________________________
ध्वज वंदन व संविधान पारित दिवस मनाया
आगरा, 26 नवम्बर। रविवार को लोहामन्डी वार्ड-79 जटपुरा में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव के नेतृत्व में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया व संविधान पारित दिवस मनाया गया।
क्षेत्रीय नागरिक चांद भाई ने ध्वज फहराया। वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस पर याद किया। 
वक्ताओं में अनिल शर्मा (प्रदेश प्रवक्ता), अनुज शिवहरे (जिला प्रवक्ता), आर. वी. धाकरे, धर्मेन्द्र बघेल (पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष), सुनील निगम, कैलाश पलवर, मो.सलीम (अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव), मौ.फिरोज, नीलोफ़र बानो, नरेंद्र निगम आदि थे। मोहम्मद इमरान, रईश कुरेशी, बन्टू भाई, मोहम्मद मुरूसलीम, हाजी रियाजुददीन, मुस्वीर अहमद, मोहम्मद गुलजार।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments