Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 25 नवम्बर। आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स द्वारा 75वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को महाविद्यालय परिसर में लघु नाटक का मंचन किया गया, जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों पर नाटक के माध्यम से प्रकाश डाला। कैडेट्स ने समाज के लिए अभिशप्त सामाजिक बुराई बाल विवाह पर अपने दमदार अभिनय के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि जहां कहीं भी समाज के सुदूर क्षेत्र में आज भी यदि यह बुराई जिंदा है तो इसे अविलंब रोकना चाहिए। इसमें एनसीसी कैडेट्स की विशेष भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि एनसीसी ने अपने 75 वर्षों में राष्ट्र और समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए निरंतर अनेक कार्य किये है, जिसके सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं।
लघु नाटिका का संयोजन कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। नुक्कड़ नाटक में तम्मना ने लडकी की मां, यामिनी ने लड़के की मां, यशिका ने दुल्हन के पिता, मन्नू ने दूल्हे के पिता, अलीना ने वकील, संध्या ने दूल्हा, पायल ने दुल्हन, सुचेता ने पण्डित, अन्नू, मोनिका व लीना ने पुलिस का अभिनय किया। इस अवसर पर प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो अंशु चौहान, डा आनंद पांडे, प्रो शादा जाफरी, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो मनोज शर्मा, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो अमित चौधरी, डा अनुराधा नेगी, डा श्याम गोविंद, डा भूपेंद्र सिंह प्रो संजय जैन, डा पूनम तिवारी उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 25 नवंबर। मॉरीशस से आईं प्रख्यात साहित्यकार एवं हिंदी सेविका डॉ सुरीति रघुनंदन का साहित्य संगीत संगम संस्था के तत्वावधान में ग्रीन हाउस पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि शिवसागर ने की, विशिष्ट अतिथि मुंबई की साहित्यकार पूजा और साहित्यकार अरुण डंग थे।
कार्यक्रम में सुरीति की पुस्तकों पर अरुण डंग, अशोक अश्रु, सुशील सरित, डॉ रमेश आनंद ने प्रकाश डाला।
डॉ असीम आनंद, सी वी सिंह, राकेश निर्मल, चंद्रशेखर शर्मा, दुर्गविजय सिंह, सुमन शर्मा, लक्ष्मी, प्रिया,भावना, कल्पना और नेहा ने भी विचार व्यक्त किये। अर्चना और डॉ असीम आनंद ने डॉ सुरीति को एवं कुमारी नव्या को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर शर्मा और संचालन सुशील सरित ने किया।
___________________________________
आगरा, 25 नवम्बर। माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा शनिवार शाम केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल सभागार में देश-विदेश के 12 कवियों की 12 रचनाओं के सांगीतिक एल्बम 'एहसासों के दायरे' का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग थे। एल्बम में डॉ. शशी गुप्ता (अमेरिका), डॉ. कुमुद बाला (हैदराबाद), डॉ. कविता सिंह 'प्रभा' (बेंगलुरु), नरेंद्र भूषण (लखनऊ), शशि दीपक कपूर (मुंबई) और अमन वर्मा (हमीरपुर) के साथ आगरा के डॉ. राजेंद्र मिलन, प्रेम सिंह राजावत, इंदल सिंह इंदु, भावना दीपक मेहरा, राजेश्वरी राज और पद्मावती पदम की रचनाएं दर्ज हैं।
संचालन निशिराज ने किया। डॉ. राजेंद्र मिलन ने आभार व्यक्त किया। दुर्गेश पांडेय, गिरधारी लाल शर्मा, सुधा वर्मा, राजकुमार जैन, संजय गुप्त और शरद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
___________________________________
आगरा, 25 नवम्बर। सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 27 नवम्बर मनाया जायेगा। शहर में मुख्य आयोजन श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में सुबह सात बजे से कीर्तन आयोजित किया जाएगा।
प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह और गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि गुरुद्वारा कालगीधर सदर बाजार पर शाम 7 बजे रात 10 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। समस्त गुरूद्वारों की प्रभात फेरी 26 नवंबर को सुबह 4.30 बजे से सदर गुरूद्वारे से शुरू होगी और आस-पास के क्षेत्रों मे भ्रमण करेगी।
___________________________________
आगरा, 25 नवम्बर। जीआईसी मैदान पर अक्षरा साहित्य अकादमी द्वारा लगाए गए नौ दिवसीय पुस्तक मेला एवं साहित्य उत्सव का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के साथ मधु बघेल, डॉ रंजना बंसल, नजीर अहमद, डॉ संजीव और प्रो. लवकुश मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित किया।
पुस्तक मेले में हिंदी, संस्कृत, अंग्रजी, उर्दू सहित अन्य भारतीय भाषाओं की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनोद माहेश्वरी, वत्सला प्रभाकर, कैप्टन शीला बहल, श्रुति सिन्हा, श्वेता अग्निहोत्री ने सभी का स्वागत किया। दीपक सिंह सरीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments