Agra News: खबरें आगरा की......

नेशनल चैम्बर ने की  थीम पार्क विकसित किए जाने की मांग
आगरा, 23 नवंबर। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने औद्योगिक विकास पर चिंता व्यक्त करते हुए एक पत्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को भेजा है। 
पत्र में कहा गया है कि थीम पार्क परियोजना वर्षों पुरानी है। परियोजना में 403 हैक्टेयर (1029 एकड़) भूमि है। इसके विकसित होने से आगरा के औद्योगिक विकास को पंख लग सकेंगे। इस परियोजना को शीघ्र विकसित किया जाये। 
पत्र में आगरा स्मार्ट सिटी प्रकोष्ठ चेयरमैन के. सी. जैन ने भी लिखा कि वर्ष 2020 में ऑनलाइन डिमांड सर्वे कराया गया था जिसमें 241 उद्यमियों द्वारा इस परियोजना में भूखंड लेने की तत्परता दिखाई थी। इसे विकसित करने के लिए यूपीसीडा के 580 करोड़ रुपये वर्ष  2014 में व्यय हो चुके हैं। जिसको विकसित न किये जाने के कारण 400-500 करोड़ रुपये का ब्याज भार भी पड़ चुका होगा। इसे विकसित होने में देरी होने से भूमि की आवंटन दर उद्यमियों के लिए महंगी होती जायेगी, जो औपचारिकताएं अधूरी रह गयी हैं उन्हें विभागों एवं एजेंसियों से शीघ्र पूर्ण कराया जाये। 
_________________________________
उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आगरा, 23 नवंबर। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टॉक्निकल कैम्पस, बिचपुरी द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विकास कार्यालय के तत्वावधान में "उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिधि ब्रजेश यादव, उपनिदेशक, एम.एस.एम.ई. एवं विशिष्ट अतिथि आर. पी. शर्मा, सहायक निदेशक, एम. एस. एम. ई. रहे। कार्यक्रम में सीए विवेक अग्रवाल, प्रो सीमा सिंह एवं प्रशान्त प्रमुख वक्ता थे। मुख्य अतिथि ब्रजेश यादव ने उद्यमिता विकास पर जोर दिया। उन्होंने जीवन में सफलता के चार सूत्र बताए।
L
संस्थान के निदेशक प्रो बी.एस. कुशवाह एवं निदेशक प्रो पंकज गुप्ता ने सभी अतिधियों एवं वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संयोजक डा आशीष खरे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
________________________________
शितो रियू कराटे बैल्ट परीक्षा सम्पन्न 
आगरा। शितो रियू कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेर्स स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे सेंट क्लेर्स के छात्रों ने भाग लिया परीक्षा के एग्जामिनर पैनल में माइकल ली, लाल दर्दा, अशोक दर्दा और जमुना थे। विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर और सिस्टर एनी ने बच्चो को बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरण किये।
ग्रीन सीनियर बैल्ट विजेता: प्रियांशी सिंह गोयल।
ऑरेंज सीनियर बैल्ट विजेता: कौटिल्या राज।
ऑरेंज बैल्ट विजेता: दक्ष सिंह, मृदु काला, अदविता शंकवार, मायरा कटारमल, विनीत गुप्ता, माहिर हस्तीर।
यैलो सीनियर बैल्ट विजेता: विराज यादव, मोहम्मद अहिल खान और रेहान शाहिद।
यैलो बेल्ट विजेता: आरव सोलंकी, चित्रांश डूबे, कौशिक सैमसन, ह्रीदित जोहरी, दिव्यांशी कश्यप, ईशान शाक्यवार, अंश, अयांश गोयल, काव्या अग्रवाल, अने बंसल, अयाँश यादव, अनघ कुमार, प्रतीक, काशवि महाजन, विराज सिंह और रुद्र प्रताप सिंह।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments