Agra News: खबरें आगरा की.....

जी-20 देशों के छात्र-छात्राओं ने देखी फतेहपुरसीकरी
आगरा, 23 नवम्बर। जी-20 देशों के 150 छात्र-छात्राएं बुधवार को फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने पहुंचे। गाइड ने उन्हें इतिहास की जानकारी दी।
छात्र-छात्राओं का यह दल 23 नवंबर को नई दिल्ली के इंडिया गेट पर जी -20 देशों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक क्विज में भाग लेने भारत आया है। यह आयोजन नौसेना द्वारा किया जा रहा है। आयोजन से एक दिन करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं फतेहपुरसीकरी पहुंचे। दल को दीवान-ए-आम प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया गया। उन्होंने दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, अनूप तालाब, पंचमहल, तुर्की सुल्तान, ख्वाब गाह, जोधाबाई पैलेस देखा। इसके उपरांत उन्होंने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह व बुलंद दरवाजा का अवलोकन किया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार अमित मुद्गल एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
____________________________
फिर सामने आया कार पर स्टंट का वीडियो
आगरा, 22 नवंबर। शहर में एक बार फिर चलती कार की छत पर बैठकर युवकों के डांस करने का वीडियो सामने आया। इसमें एक युवक कार की छत पर बैठकर तो दूसरा ड्राइवर सीट के गेट पर खड़ा होकर डांस कर रहा है। कार फतेहाबाद रोड पर घूमती रही, लेकिन किसी भी चौराहे पर कार को रोका नहीं गया।
वीडियो में एक टेंपो में म्यूजिक सिस्टम बज रहा है और पीछे से आ रही कार की छत पर बैठकर युवक डांस कर रहे हैं। कार कई चौराहों से होकर निकली है, लेकिन किसी भी चौराहे पर युवकों को नहीं रोका गया। बताया जा रहा है कि आगे चल रहे टेंपो में भी युवक डांस कर रहे थे। कार और टेंपो ताजगंज, नाई की मंडी, रकाबगंज क्षेत्रों में घूमती रही।
_______________________________
जालमा अस्पताल में निकल आया अजगर
आगरा, 22 नवंबर। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने जालमा इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी एंड अदर माइकोबैक्टीरियल डिजीज की एक प्रयोगशाला के शौचालय से पांच फुट लंबे अजगर को पकड़ा।
दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया, जिसे बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
जालमा इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने परीक्षण प्रयोगशाला के शौचालय में पांच फुट लंबे अजगर को देखा, जिसे देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत एनजीओ की आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी। वाइल्डलाइफ एसओएस रेस्क्यू टीम तुरंत स्थान पर पहुंची। अजगर को शौचालय से सुरक्षित निकालने के बाद, उसे कंटेनर में स्थानांतरित किया। प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।
_______________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments