Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 21 नवंबर। संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को पुरानी पेंशन और एरियर की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग के लिए सभी को एकत्रित होने और एक साथ अपनी आवाज को बुलंद करने की कर्मचारियों से मांग की।
आगरा में आयकर कर्मचारी महासंघ आगरा रीजन आगरा द्वारा पुरानी पेंशन को लागू करने और नई पेंशन स्कीम को रद्द करने व कर्मचारियों के एरियर का भुगतान करने को लेकर आगरा सहित देश के सभी इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया।
आयकर कर्मचारी महासंघ आगरा रीजन आगरा के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बताया कि सरकार ने पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू की है। इससे कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। नौकरी की अवधि पूर्ण होने के बाद सेवानिवृति कर्मचारियों के पास आत्म सम्मान के लिए सिर्फ एक पेंशन ही जरिया रहती है, लेकिन सरकार द्वारा इसे खत्म कर दिया गया। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी असहाय और निर्बल हो जाएगा। इसी वजह से हम सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
महासंघ के सचिव संतोष केसरी ने बताया कि हमारे पास सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तक का समय है। क्योंकि अगर हमने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से सरकार के सामने रखा तो शायद सरकार हमारी मांग मान लेगी, लेकिन अगर चुनाव से पहले हमारी मांगे नहीं मानी गई तो यह समस्या ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी। ऐसे में हमें एक दूसरे के साथ एकता से खड़े रहना है और पुरानी पेंशन व एरियर की मांग के साथ नई पेंशन स्कीम का विरोध करना है।
प्रदर्शन में संयुक्त सचिव यतेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष सत्येंद्र और आईटीगोआ के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी और सचिव विजय नारायण के साथ कई कर्मचारी मौजूद रहे।
_______________________________
आगरा, 21 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के छह हजार होमगार्ड्स ड्यूटी देंगे। जीओसी ग्राउंड से मंगलवार को एसीपी केशव चौधरी ने जवानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने आदि संबंधी निर्देश दिए। आगरा जनपद के 360 होमगार्ड्स जवानों को डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज संजीव कुमार शुक्ल ने दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज को स्टेट प्रभारी बनाया गया है।
सहायक राज्य हेड प्रभारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए राजस्थान प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी बसों से उक्त जवानों को रवाना किया गया। जयपुर के लिए-1053, जयपुर ग्रामीण के लिए-1288, अलवर के लिए-993, दौसा के लिए-332, सीकर के लिए-55, झुन्झुनु के लिए 782, चुरू के लिए-566, भरतपुर के लिए 588 तथा करौली के लिए-343 होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन डयूटी अवधि 21 से 26 नवंबर तक होगी।
इस दौरान अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा तथा संतोष कुमार, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स उपस्थित रहे।
_______________________________
आगरा, 21 नवम्बर। नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को नवागत उप निदेशक उद्यान डॉ. धर्मपाल सिंह यादव एवं जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह के साथ बैठक आयोजित की गई।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि बैठक में नई स्टार्टअप हेतु खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लगाने एवं पुरानी इकाइयों के विस्तारीकरण हेतु सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर जानकारी दी गई।
उप निदेशक उद्यान डॉ. धर्मपाल सिंह यादव ने शीतगृह स्वामियों से निवेदन किया कि प्रत्येक शीतगृह स्वामी कम से कम दस किसान दें जो दो हैक्टेयर में अच्छी कम्पनियों के आलू का उत्पादन करें। इसके अलावा उनके द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए सरकार की नई स्टार्टअप की विभिन्न योजनाओं के विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में सीए आर. के. जैन ने विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, कमल नयन , राजीव कंसल, अनु रंजन सिंघल, अजय शर्मा उपस्थित थे।
_______________________________
आगरा, 21 नवंबर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 22 नवम्बर को यूथ हॉस्टल संजय प्लेस में किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 15 से 29 आयु वर्ग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं एवं लाइफ स्किल के अन्तर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
_______________________________
काव्य-कृति 'सुन मेरे रहनुमा' का विमोचन
आगरा। साहित्य साधिका समिति एवं संस्थान संगम के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. ममता भारती की 51 कविताओं के प्रथम काव्य-संग्रह 'सुन मेरे रहनुमा' का विमोचन मंगलवार को यूथ हॉस्टल में साहित्यकारों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री की सुपुत्री डॉ. सलोनी बघेल, साहित्य साधिका समिति की संस्थापक रमा वर्मा 'श्याम', आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुषमा सिंह, वरिष्ठ समीक्षक डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. राजेंद्र मिलन, साहित्यकार सुशील सरित, अशोक अश्रु, प्रो. शिखा श्रीधर, अनीता भारती और डॉ. सतेद्र वरुण ने विचार व्यक्त किए। संचालन यशोधरा यादव 'यशो' ने किया। रचनाकार डॉ. ममता भारती ने सभी का स्वागत किया। वीरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments