Agra News || खबरें आगरा की.....
आगरा, 20 नवंबर। मेडिटेशन को आज सिर्फ अध्यात्म के दृष्टिकोण से ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। ये जीवन का दर्शन है। विज्ञान है, अनूठा ज्ञान है, मानव को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाने का माध्यम है।
यह कहना है योगाचार्य रवि जैन का। आवास विकास कॉलोनी निवासी रवि जैन लंबे समय से लोगों को योग सिखा रहे हैं। उन्होंने लॉयर्स कॉलोनी में भी योग सेंटर शुरू किया है, यह सेंटर पूरी तरह मेडिटेशन के लिए समर्पित रहेगा, इसमें योगा के साथ ही प्रत्येक रविवार को दो घंटे मेडिटेशन होगा। मेडिटेशन में एक बार में अधिकतम दस लोग रहेंगे। इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए व्हाट्सएप्प नंबर 9370832534 पर संपर्क किया जा सकता है।
_______________________________
आगरा। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट ने देव दिवाली हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया है। इसमें अयोध्या (सकारात्मक भवन) आगमन पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन कर 501 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में श्री कैला देवी मंदिर बल्केश्वर घाट पर संपन्न हुई बैठक में आनंद शर्मा, राजीव उपाध्याय, विष्णु शर्मा, सौरभ पांडे, ओम शरण शर्मा, मोहित शर्मा, प्रशांत गौड़, मोहन उपाध्याय, अनिल मुद्गल, जितेंद्र शर्मा, हर्ष दत शर्मा, सोनू उपस्थित रहे।
_______________________________
आगरा। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सोमवार को यहां अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर उनकी व्यथा को जाना और उनसे केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
_______________________________
आगरा। खेल निदेशालय एवं उ.प्र. फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय सीनियर बालिका फुटबाल का प्रशिक्षण शिविर छह से 20 नवम्बर तक यहां एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में संचालित किया गया।
शिविर में भाग लेने वाली टीम 24 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक गाजियाबाद में अयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
क्रीडाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, उ.प्र. फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने खिलाड़ियों को किट प्रदान की। कु. सुमेला अहमद टीम मैनेजर, संजीव शर्मा-सीनियर प्रशिक्षक, निकिता बागवानी - फिजियो, एस.एस.वेग-चीफ मेनेजर, इरशाद अहमद सहायक प्रशिक्षक के नेतृत्व में टीम को सोमवार को गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments