Agra news || खबरें आगरा की.....
आगरा, 19 नवंबर। राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने फुटवियर कारोबार से जुड़ी हींग की मंडी स्थित दो फर्मों पर अचानक कार्रवाई की। टीम को शंका है कि इन फर्मों पर बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आ सकता है।
जांच टीम ने इन फर्मों के समस्त लेखे -जोखे को अपने कब्जे में ले लिया और जीएसटी जमा की स्थिति की पड़ताल शुरू कर दी। देखना होगा कि टीम की छापेमारी कार्रवाई के बाद कितनी धनराशि की गड़बड़ी सामने आती है ।
________________________________
आगरा, 19 नवंबर। कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतर्राजीय ठग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 54 एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपी मदद के बहाने लोगों को ठगी का शिकार बनाता था।
थाना सदर पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्त में लिया गया हनीफ राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि हनीफ मदद के बहाने एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करता था। उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से 13 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
________________________________
आगरा, 19 नवंबर। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को विकास भवन में मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। सत्यापन में लापरवाही व लंबित आवेदनों पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी व सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोका है। 30 नवंबर तक सत्यापन नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के मुताबिक शौचालय निर्माण, लंबित भुगतानों पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश सीडीओ ए मनिकंडन को दिए हैं।
एंबुलेंस सेवा 102 व 108, सीटी स्कैन एवं बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव संतोषजनक नहीं मिलने पर डीएम ने संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव को दिए। लोक निर्माण, जल निगम व अन्य विभागों को निर्माण कार्यों से पूर्व मेट्रो से एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं। निराश्रित गो आश्रय स्थलों पर 30 नवंबर तक शीतलहर से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। पीएम आवास योजना के अधूरे आवासों का निर्माण पूर्ण कराने, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की रैकिंग एक माह में 45 स्थान घटने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
________________________________
Post a Comment
0 Comments