Agra news || खबरें आगरा की.....

युवक बिरादरी का तीन दिवसीय सम्मेलन 19 से
आगरा 18 नवम्बर। युवक बिरादरी (भारत) का ताज मीट सम्मेलन 19 से 23 नवम्बर तक यहां होने जा रहा है। होटल ग्रांड में होने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से लगभग सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आयोजक अरुण डंग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश की सांस्कृतिक विरासत का परिचय कराने का उद्देश्य लिये इस आयोजन को आगरा के  इतिहास से  साक्षात्कार व श्रेष्ठ रचनाधर्मी महाकवि सूरदास तथा मिर्जा गालिब को समर्पित किया जाएगा।
________________________________
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर लगी प्रधानाचार्यों की पाठशाला
आगरा, 18 नवम्बर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल में शनिवार को सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
मुख्य वक्ता सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विभिन्न वर्गों से रचनात्मक सुझावों का समावेश कर करीब तीन दशक के बाद देश में मंजूरी दे दी गई पर आज भी लागू करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 
कपिल लवानिया और सुनील चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चो द्वारा सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल्स लगाए गए। संचालन किशन सारस्वत और रजनी गुप्ता ने किया। धन्यवाद उपाध्यक्ष अनंत विश्वेंद्र सिंह ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. संयम भारद्वाज, अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, प्रबंधक राकेश मंगल, प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
_________________________________
गुरमत क्विज के प्रतिभागी सम्मानित 
आगरा, 18 नवंबर। सिख यूथ वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित गुरमत क्विज का पुरस्कार वितरण शनिवार को गुरुद्वारा साहिब बालूगंज आगरा में किया गया। विजेता फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड को 3100, 2100, 1100 तथा बाकी सारे विजेताओं को हेड फोन, ब्लू टूथ स्पीकर, नेक बैंड, इयर पॉड, स्कूल बैग, वाटर बॉटल, हॉट टिफिन दिए गए।
कार्यक्रम में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के  एचपी सिंह दुआ, दमन सिंह और सिख यूथ ऑर्गेनाइजेशन के इंदरजीत गुजराल, हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह मक्कर, बंटी चावला, श्याम भोजवानी, अमरजीत सिंह सेठी, अजीत सिंह आदि का सहयोग रहा।
_________________________________
1970 बैच के छात्र एसएन मेडिकल कालेज की प्रगति देख कर दंग
आगरा, 18 नवंबर। एसएन मेडिकल कालेज में डा एके गुप्ता, पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग द्वारा एम.बी.बी.एस. बैच 1970 के चिकित्सकों की एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इन चिकित्सकों द्वारा लगभग 50 वर्ष बाद एसएन मेडिकल कालेज को देखा। इतने लम्बे अन्तराल के बाद वे यहाँ के बदलाव व विकास को देखकर हैरान रह गये। एस०एन० मेडिकल कालेज में नवनिर्मित सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग व ऑडिटोरियम को देख सभी को बहुत प्रसन्नता हुई।
प्रधानाचार्य, डा प्रशान्त गुप्ता द्वारा उन्हें इस कालेज में लेडी लॉयल के विलय, यहाँ की उपलब्धियों के साथ ही विस्तार से कालेज का रूप बताया। इसके साथ ही उन्हें इस संस्थान के विस्तारीकरण की योजनाओं के विषय में बताया गया। 1970 बैच के तीन छात्र डा एके गुप्ता, डा धर्म सिंह एवं डा राजेश मिश्रा पूर्व में मेडिकल कालेजों के प्राचार्य भी रह चुके हैं। इस बैच के दो डाक्टर (डा) आरके जैन-उत्तराखंड सरकार में एवं डा जीएस धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं। डा डीके श्रीवास्तव डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज रहे व डा जेके बंसल, मिलिट्री में लेफ्टीनेन्ट जनरल रहे। 1970 बैच ने अपने समय के अध्यापकों डा जीयू कुरैशी, डा आरएस गिल, डा हरीश चन्द्रा का सम्मान किया। 
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments