Achievement: आगरा के तीन होनहारों का उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन
आगरा, 25 नवम्बर। शहर के तीन उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों कार्तिकेय वार्ष्णेय, कार्तिकेय सिंह और ध्रुव सेन को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में शामिल किया गया है। टीम अपना पहला मुकाबला एक दिसंबर को पंजाब के खिलाफ बड़ोदरा में खेलेगी।
महिला क्रिकेट के बाद अब प्रदेश की बॉयज क्रिकेट टीम में भी जिले ने अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाशेष कौशल ने बताया कि ध्रुव सेन और कार्तिकेय सिंह का चयन पहली बार उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। यह दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के बेहतरीन लेग स्पिनर कार्तिकेय वार्ष्णेय इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम के सदस्य रह चुके हैं। कार्तिकेय ने ट्रॉयल के दौरान एक मैच में चार गेंदों में चार विकेट लेकर सभी चयनकर्ताओं की प्रशंसा बटोरी।
टीम के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाशेष कौशल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर समेत डीसीएए के पदाधिकारियों और सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments