Accident: फतेहपुरसीकरी के निकट बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
आगरा, 27 नवंबर। फतेहपुर सीकरी के निकट आगरा-जयपुर हाईवे पर कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस के पलट जाने से एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। दुर्घटना रविवार देर रात तीन बजे हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद बस को सीधा कर उसमें फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को भरतपुर और फतेहपुर सीकरी के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है। इस प्राइवेट बस में तीन दर्जन से अधिक सवारियां थीं।
पुलिस के अनुसार, फतेहपुर सीकरी और भरतपुर सीमा पर बस के चालक को झपकी आ गई। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर फतेहपुरसीकरी थाने और राजस्थान पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंच गईं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments