Accident: दूध का ट्रक आधा खाई में लटक गया
आगरा, 24 नवंबर। थाना मलपुरा क्षेत्र में अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर कुठावली गांव के नजदीक एक दूध का ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में आधा लटक गया और पलटने से बाल-बाल बच गया। इस हादसे से लम्बा जाम लग गया। राहगीर यातायात जाम में फंसे रहे।
बताया गया है कि देर रात न्यू दक्षिणी बाईपास पर धौलपुर की ओर से एक दूध का टैंकर दिल्ली जा रहा था। इसी बीच किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक बेकाबू हो गया। इस कारण वह नीचे खाई में जाने से बाल-बाल बच गया। चालक राम सिंह ने अपनी सूझबूझ से ट्रक को बचा लिया परंतु ट्रक आधा न्यू दक्षिणी बाईपास पर और आधा खाई में लटक गया। इस दुर्घटना से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
सूचना मिलते ही थाना मलपुरा के आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ चौकी का फोर्स गांव कुठावली पर पहुंच गया। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद हाइड्रा की मदद से दूध के ट्रक को न्यू दक्षिणी बाईपास से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।
चौकी प्रभारी अमन ने बताया कि देर रात सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रा की मदद से ट्रक को रास्ते से हटाकर नई दक्षिणी बाईपास को सुचारू रूप से चालू कराया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments