आगरा के जूता व्यवसाई ने क्रिकेटर-कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के भी 33 लाख रुपये हड़पे
आगरा, 04 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ धोखाधड़ी का मुकदमा यहां थाना हरिपर्वत में दर्ज कराया गया है। मुकदमे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख पर 33 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगाए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी धोखाधड़ी और बहू को जान से मारने की धमकी का केस कमलेश पारिख और ध्रुव पारिख के खिलाफ दर्ज करा चुके हैं।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि आगरा में पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक कमलेश पारिख का जूते का व्यवसाय है। कमलेश पारिख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिशन के पदाधिकारी रह चुके हैं। इसके चलते उनकी कमलेश पारिख और उनके बेटे से जान-पहचान है। कमलेश पारिख के बेटे ध्रुव पारिख ने उनसे अपने स्पोर्ट शू बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए 57.80 लाख रुपये लिए थे।
उन्होंने ध्रुव के साथ लिखित एग्रीमेंट किया। उनके बीच तय हुआ था कि 30 दिन के अंदर उनको 20 प्रतिशत लाभ के साथ उनकी रकम वापस की जाएगी। ध्रुव ने उनको पोस्ट डेटेड चेक भी दिए थे। मगर, तय समय पूरा होने के बाद उनको रकम वापस नहीं की गई। पिछले 12 महीने में केवल 24.5 लाख रुपये ही लौटाए।
आकाश ने बताया, ध्रुव के पिता कमलेश पारिख से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपने बेटे की तरफ से वह भरपाई करेंगे। लेकिन, अब कमलेश भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कमलेश पारिख को लीगल नोटिस भी भेजा। अब न तो उनका बेटा और न ही वो उनके फोन कॉल उठा रहे हैं न ही मैसेज का जवाब दे रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि ध्रुव पारिख ने उनको जो पोस्ट डेटेड चेक दिए थे, वे दोनों चेक भी बाउंस हो गए। उनके 33.80 लाख रुपये फंस गए हैं। पुलिस ने आकाश चोपड़ा कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आकाश चोपड़ा ने अक्टूबर 2003 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ आकाश ने 42 और 31 रनों की पारियां खेली थीं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 60 और 52 रन बनाए। साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई और आकाश चोपड़ा को उस टीम में चुना गया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें चारों टेस्ट खेलने का मौका मिला। वर्ष 2004 में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई। वहां आकाश चोपड़ा को दो टेस्ट में मौका मिला।
_________________________
Post a Comment
0 Comments