आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 180 एक्यूआई, बढ़ गए सांस के मरीज, नेशनल चैंबर ने जताई चिंता

आगरा, 06 नवंबर। दीपावली के नजदीक आने के साथ ताजनगरी में वायु की गुणवत्ता गिरती जा रही है। सोमवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स करीब 180 एक्यूआई रहा। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।
सोमवार की सुबह छाई धुंध में ताजमहल छिप सा गया। सुबह ताजमहल के गेट खुलने के साथ ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया। पर्यटक जैसे ही मुख्य गुम्बद के सामने पहुंचे तो धुंध की वजह से मुख्य गुम्बद दिखाई ही नहीं दिया। सेंट्रल टैंक पार करने के बाद पर्यटकों को संगमरमरी स्मारक का ढांचा नजर आया। इससे पर्यटकों में भारी निराशा देखी गई। 
एसएन मेडिकल कॉलेज की टीबी विभाग के हेड डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। जिसमें अधिकतर टीबी और सीओपीडी से संबंधित मरीज ज्यादातर प्रभावित हो रहे हैं। 
वायु प्रदूषण बढ़ने पर चैम्बर ने जताई चिंता
आगरा। नेशनल चैंबर की सोमवार को हुई बैठक में शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण  को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में कहा गया कि शहर में वर्तमान में पीएम 2.5 सान्द्रता डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा वायु गुणवत्ता दिशा निर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 6.3 गुना अधिक है। 
इस सम्बन्ध में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को सुझाव भेजे गए हैं कि नगर निगम बेहतर अपशिष्ट  प्रबन्धन करते हुए कूड़ा न जलने दे, परिवहन विभाग जुगाड़ न चलने दें, वाहनों का आवागमन बिना रुकावट के हो, भारी वाहन जो आगरा होकर अन्य शहरों को जाते हैं, उनका शहर में प्रवेश न हो। ऐसी गतिविधियां जिनसे धूल का उत्सर्जन हो रहा है उन सारी गतिविधियों को तत्काल रोका जाये।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश गोयल ने की। बैठक में उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा उपस्थित थे।
_______________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments