दीपावली और गोवर्धन पर बाजार खुलेंगे, साप्ताहिक बंदी में छूट, 13 और 20 को बंद रहेंगे
आगरा, 10 नवम्बर। जिलाधिकारी ने दीपावली और गोवर्धन पर शहर के प्रमुख बाजार बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार वाली साप्ताहिक बंदी अब 13 नवंबर को और गोवर्धन वाले दिन की साप्ताहिक बंदी 20 नवंबर को रखी जाएगी।
विभिन्न व्यापार मंडलों ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8(2) तथा तत्सम्बन्धी नियमावली 1963 के अधीन अनुसूची 2 में सम्मिलित छूट प्राप्त दुकानों एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों को छोड़कर आगरा जनपद में स्थित अन्य दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को धनतेरस और दीपावली पर दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। अब 13 नवंबर को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसी क्रम में 14 नवंबर को गोवर्धन पर भी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। मंगलवार को जिन बाजारों में साप्ताहिक बंदी रहती थी, उसके स्थान पर अब 20 नवंबर को बंदी रहेगी।
अनुमति के अनुसार, बेलनगंज, गुदड़ी मंसूरखां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन मशाला, छत्ताबाजार, कचहरीघाट, फिलिंपगंज, दरेसी नं. 3 जमुना किनारा, न्यू मार्केट जीवनीण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बारह भाई, नूरी दरवाजा, हींग की मण्डी, संजय प्लेस की दुकानें खुली रहेंगी। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आढ़त की दुकान, जगनेर टाउन एरिया में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित खाद, बीज, डीजल इंजन, पम्पसेट, इलैक्ट्रिक मोटर मोनोब्लाक, मोबिल आयल की दुकानें भी खुली रहेंगी।
गोवर्धन पर कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्डी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगड़े की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एमजी रोड (सेंट जोंस चौराहे से भगवान टॉकीज तक) गाँधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुरचुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम ) शमशाबाद रोड का क्षेत्र, प्रतापपुरा, आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम की सीमा तक लालकुर्ती, बुन्दूकटरा, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आस पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदियाकटरा, वजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फखां, सिकन्दरा, रुनकता, घटिया आजम खाँ, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोड़कर) शहजादी मण्डी, कटरा वजीर खां मुस्तफा क्वार्टर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चौराहों (पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक) जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड, सेवला, मलपुरा, अकोला की दुकानें भी खुली रहेंगी।
________________________________
Post a Comment
0 Comments