ज्वैलर्स के यहां लूट करने वाले तीनों बदमाश दबोचे, एक गोली लगने से घायल
आगरा, 27 अक्टूबर। विजयादशमी के दिन आवास विकास कालोनी में करकुंज मार्ग पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने आज तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में जेसीबी चौराहे के निकट पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को दबोचा। पकड़े गए बदमाश लूट के मामलों में फरार चल रहे थे। उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे क्षेत्र में मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर वहीं गिर गया। अन्य दो बदमाश जब तक भाग पाते पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों ने विजयादशमी के दिन दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी और नकदी बरामद हुई है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments