खबरें आगरा की........
आगरा, 05 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को अपने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी बालाजीपुरम में 1.38 करोड़ की लागत से बनवाई सड़क का लोकार्पण किया।
उपाध्याय इससे पहले यहां गंगाजल की लाइन एवं सीवर लाइन भी डलवा चुके हैं। जन समस्याओं के सतत समाधान का उनका यह अभियान निरंतर जारी है। खास बात यह रही कि सड़क के लोकार्पण के मौके पर क्षेत्रीय जनता द्वारा माल्यार्पण व घर घर से पुष्प वर्षा कर स्नेह प्रदर्शित किया।
_______________________________
आगरा, 05 अक्टूबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ताजमहल क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने, प्री ताज महोत्सव में पांच दिन हॉट एयर बैलून व अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी गई।
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि चार जगहों शिल्पग्राम, ताज वेस्ट गेट, रेड फोर्ट, फतेहपुर सीकरी में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। ताजमहल के आसपास छह वॉटर एटीएम तथा छह टिकट वेंडिंग मशीन की स्थापना की जाएगी। मुख्य मार्गों पर 700 पौधे, मॉडर्न गमले, उद्यान विशेषज्ञ के परामर्श से हार्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन, गाइड्स के लिए दो कैनोपी की स्थापना की जाएगी। इनर रिंग रोड पर एंट्री गेट, सदर बाजार में ग्रिल, फसाड लाइटिंग, एंट्री गेट के कार्यों, शहर में जोनल पार्क में कृष्ण लीलाओं तथा ब्रज की थीम पर गीत गोविंद वाटिका का विकास, सुभाष पार्क, आगरा चौपाटी में किड्स के लिए खेल की गतिविधि भी होंगी।
बैठक में नगर निगम द्वारा शहर के 10 प्रमुख रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने, वेंडर्स को पंजीकृत कर वेंडिंग जोन की स्थापना, अवैध होर्डिंग तथा स्टैंड हटाने, ऑटो स्टैंड तथा पार्किंग की जगह चिह्नित करने, डार्क स्पॉट इत्यादि पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सभी टैक्सी, ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों पर भी टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर ड्रेस कोड लागू किया जाए।
___________________________
आगरा, 05 अक्टूबर। दयालबाग में भूमि विवाद को लेकर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने 10 अक्टूबर की तारीख दी है। साथ ही अगली सुनवाई तक यथास्थिति रखने का आदेश दिया है। वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने भी अपना पक्ष शामिल किया है।
बता दें कि सदर तहसील की ओर से राधास्वामी सत्संग सभा को सरकारी जमीन, सार्वजनिक रास्ते और नहर पर कब्जा हटाने के नोटिस दिए थे। लंबे समय से इसको लेकर कार्रवाई भी चल रही थी। तहसील प्रशासन कब्जा हटाने के लिए समय दिया था। समय पूरा होने के बाद राजस्व विभाग पुलिस फोर्स लेकर कब्जा हटाने गया था। टीम ने सबसे पहले टेनरी गेट हटाया। इसके बाद आठ प्वाइंट पर रास्ते से अवैध निर्माण हटाया गया। लेकिन इस कार्रवाई के तुरंत बाद सत्संग सभा ने दोबारा गेट और फेंसिंग कर दी थी। फिर से कब्जा हटाने गई टीम के साथ सत्संगियों की भिड़ंत हो गई थी। पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ था।
___________________________
आगरा, 05 अक्टूबर। लायंस क्लब 'आस्था' द्वारा विगत दिवस खंदारी चौराहा हनुमान मंदिर पर सेवा कार्य किया गया। संस्था ने सौ गरीब व्यक्तियों को समोसे, बूँदी और पानी के पैकेट वितरित किए। इस कार्य में अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, साधना सरीन, वीणा सिन्हा, प्रभा आहूजा, आशा महाजन, वीणा मगन, गुंजन, प्रेम सरीन, शिखा दीवान, करुणा शर्मा आदि मौजूद रहीं।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments