केशो मेहरा का मोदी को पत्र, आयुष्मान योजना से शर्तें हटाएं
आगरा, 02 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व प्रदेश महामंत्री केशो मेहरा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए पात्रता शर्तों में बदलाव की मांग ली है, ताकि समाज के गरीब तबके के हर व्यक्ति को इसका फायदा मिल सके।
पत्र में कहा गया है कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए अनेक व्यक्तियों ने ऑनलाइन आवेदन करने का प्रयास किया, उससे ज्ञात हुआ कि केवल वही राशन कार्डधारक परिवार इस योजना के अन्तर्गत कार्ड बनवा पा रहे हैं, जिनके परिवार में सदस्यों की संख्या छह या छह से अधिक है, यह कष्टप्रद है।
मेहरा ने कहा कि जिन भी परिवारों ने परिवार नियोजन अपनाकर जनसंख्या नियंत्रण में अपनी महती भूमिका निभाई है, उन परिवारों का निःसंदेह सम्मान होना चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की नीतियों से उनका तिरस्कार हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान आयुष्मान कार्ड योजना प्रधानमंत्री की नजरों के सामने से निकली ही नहीं, अन्यथा यह योजना इस प्रकार निर्गत नहीं होती।
__________________
Post a Comment
0 Comments