खबरें आगरा की.......
आगरा, 26 अक्टूबर। राज्य जीएसटी विभाग ने गुरुवार को एपी ज्वेलर्स के सर्राफा बाजार और नेहरू नगर स्थित परिसरों पर कार्रवाई की है। विभाग की कार्रवाई से बाजार में खलबली मच गई। कई कारोबारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए।
स्टेट जीएसटी की टीम दोपहर करीब दो बजे सराफा बाजार स्थित एपी ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंची। टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी थे। टीम को देखते ही बाजार में छापे की सूचना फैल गई। आसपास दुकानों के शटर गिर गए। टीम ने ज्वेलर्स से माल की खरीद फरोख्त का रिकॉर्ड मांगा। बिल बुक देखी गई और कंप्यूटर और लैपटॉप भी खंगाले गए। शाम तक ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर रिकॉर्ड देखे जा रहे थे। नेहरू नगर स्थित परिसर में भी रात तक जांच कार्य जारी था।
गौरतलब है कि इससे पहले एसजीएसटी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर भी कार्रवाई कर चुकी है। नितेश अग्रवाल पर करीब 36 लाख रुपए का दंड लगाया गया था। इसके बाद कोलकाता की इनकम टैक्स टीम ने अजय अवागढ़ के प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। वहां दो दिन तक कार्रवाई चली थी।
_______________________
आगरा। महिलाओं के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था, जिसे विज्ञान की भाषा में मीनाेपॉज कहा जाता है, की समस्या, समाधान पर मंथन के लिए यहां में होने जा रहे नॉर्थ जोन आईएमएसकॉन 2023 में 300 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटेंगे।
सोसायटी की चेयरपर्सन डॉ आरती मनोज ने बताया कि 27 अक्टूबर को जागरुकता रैली और नुक्कड़ नाटक के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। शिल्पग्राम से सेल्फी पॉइंट तक जागरुकता रैली निकाली जाएगी। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह रैली को फ्लैगआफ करके रवाना करेंगे। सचिव डॉ रत्ना शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय नॉर्थ जोन आईएमएस कॉन होटल क्लार्क शिराज में 28 और 29 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में उप्र के अलावा गुजरात, चैन्नई, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उड़िसा, जम्मू आदि प्रदेशाें से भी डॉक्टर्स आ रहे हैं।
_______________________
आगरा, 26 अक्टूबर। संजय प्लेस स्थित आयकर भवन में गुरुवार को प्रदेश के मुख्य आयुक्त आयकर शिशिर झा के साथ औद्योगिक संगठनों की बैठक में विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं ने प्रतिभागिता की।
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश श्रॉफ, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सोबती ने पौधा देकर मुख्य आयुक्त का स्वागत किया।
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधि भी इस मुलाकात में शामिल थे। पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की समस्याएं भी रखीं। प्रतिनिधिमंडल में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, नरेन्द्र सिंह, सीए दीपेन्द्र मोहन, पंकज गर्ग, अम्बा प्रसाद गर्ग, नुनिहाई फैक्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर नारायण खन्ना भी शामिल थे।
_______________________
आगरा। लायन क्लब आस्था द्वारा दीपावली मिलन लेमन ट्री होटल में मनाया गया। इस दौरान थाल सज्जा में शिखा दीवान फर्स्ट, लता गुप्ता सेकंड,
स्वीट डिश में शोभा फर्स्ट, आशु धवन सेकंड रहीं। निर्णयिका संगीता नागवानी, अनीता राणा, और मंजू मित्तल रही।
फैंसी ड्रेस में मधु गुप्ता और पारुल गुप्ता, डांस गेम में मीनू भार्गव, संगीता नागवानी, पूनम, रमा जी, राखी विजेता रही। गुंजन के डांस ने सभी को आनंदित किया। साधना सरीन और मधु गुप्ता ने संचालन किया। लकी ड्रा की विजेता प्रेम सरीन रही। अध्यक्ष सुमन बंसल और सचिव अंशु भार्गव ने सभी का धन्यवाद किया।
_____________________________
आगरा। कमला नगर में श्रीराम टाकीज रोड पर स्थित विकास मार्केट में गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे गैस चूल्हों के दोमंजिला शोरूम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से तेज धमाका होने के बाद उसमें से लपटें निकलती देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी ने दो मंजिला शोरूम में लगी आग एक घंटे में काबू किया। शोरूम मालिक का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। यमुनोत्री कालोनी कर्मयोगी के रहने वाले निमित गंभीर का विकास मार्केट में गैस चूल्हों का शोरूम है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments