रामलीला मंच पर अमर्यादित व्यवहार करने वाला सिपाही निलंबित, विधायक ने स्वयं हाथ पकड़ कर मंच से उतारा था

आगरा, 06 अक्टूबर। रामलीला मैदान में गुरुवार को राम जन्म की लीला के मंचन के दौरान मंच पर पहुंच अमर्यादित व्यवहार करने वाले जीआरपी के सिपाही को निलम्बित कर दिया गया है। रात में ही सिपाही का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। सिपाही के व्यवहार से नाराज रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने स्वयं हाथ पकड़ कर उसे नीचे उतारा था।
गुरुवार की रात्रि रामलीला मैदान में राम जन्म की लीला का मंचन चल रहा था, इसी दौरान स्टेज पर जीआरपी में तैनात पुलिस कर्मी आ गया। पुलिस कर्मी प्रस्तुति दे रहे कलाकारों की तरफ इशारे करने लगा। इसे देख रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मंच पर पहुंच गए। पुलिस कर्मी का हाथ पकड़ कर उसे मंच से नीचे उतारने लगे। उनके साथ ही लीला मंडली के निर्देशक व अन्य आ गए। पुलिस कर्मी भी पहुंच गए।
जीआरपी कर्मी नशे में तो हरकत नहीं कर रहा था इसके लिए रकाबगंज पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पहुंची। इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक रेलवे को दी गई। इस बीच विधायक खंडेलवाल ने फोन पर पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह को सिपाही के अमर्यादित व्यवहार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामलीला का मंच एक धार्मिक मंच है और मंच पर इस प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां स्वीकार्य नहीं हैं। पुलिस कमिश्नर ने विधायक की नाराजगी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद सिपाही को निलम्बित कर दिया गया।
__________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments