ट्रैक्टर ने करवाए चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आगरा, 31 अक्टूबर। अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर पकड़ने पर हुए विवाद को लेकर चार पुलिसकर्मियों को सोमवार लाइन हाजिर कर दिया।
अछनेरा थाने पर तैनात एक उप निरीक्षक दो मुख्य आरक्षियों ने मिट्टी खनन के आरोप में दो ट्रैक्टर पकड़े थे।nपुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर थाने पहुंचे। बताया जाता है कि यहां पर थानाध्यक्ष का रोहित आर्य का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ। मामला बढ़ने पर दोनों ट्रैक्टर-ट्राली को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। मगर, खनन की रिपोर्ट नहीं भेजी गई। ट्रैक्टर पकड़ने वाले तीनों पुलिसकर्मियों की रात्रि के बाद दिन में भी ड्यूटी लगाई।
डीसीपी सिटी पश्चिम सोनम कुमार के निर्देश पर एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने जांच की तो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने की पुष्टि हुई। सोमवार थाने से दोनाें ट्रैक्टर-ट्राली की खनन की रिपोर्ट भेजी गई। डीसीपी सोनम कुमार ने थानाध्यक्ष के दो कारखास नितिन बालियान और सुनीत कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
इसमें ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने वाले मुख्य आरक्षी ज्ञानेंद्र बाबू और अभिनंदन भी शामिल हैं। दोनों मुख्य आरक्षी के लाइन हाजिर होने से अन्य पुलिसकर्मी हैरान हैं। डीसीपी ने बताया कि दोनों मुख्य आरक्षी को जांच पूरी होने तक लाइन से संबद्ध किया गया है।
थाने की कार्यप्रणाली को लेकर कई शिकायत हैं। शीतगृह मालिक संजीव गर्ग ने भी आरोप लगाए थे। उनके दो लाख रुपये मूल्य के आलू कंटेनर में खराब हो गए। पुलिस ने आलू काे नहीं पलटवाया। शीतगृह स्वामी ने थाना पुलिस पर सुविधा शुल्क मांगने के आरोप लगाए थे।
खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली का पुलिस ने 207 एमवी एक्ट में सीज किया था, जबकि खनन में ट्रैक्टर-ट्राली सीज होने पर जुर्माना अधिक लगता है। थाने से पहले दिन खनन की रिपोर्ट नहीं दी गई, इसे लेकर सवाल उठ रहा है। सोमवार को खनन की रिपोर्ट भेजी गई। सवाल उठ रहा है कि पहले दिन यह बात क्यों और किसके आदेश से छिपाई गई कि दोनों ट्रैक्टर खनन में पकड़े गए हैं।
____________________
Post a Comment
0 Comments