सनातनी करेंगे इस पार या उस पार-देवकीनंदन की हुंकार

− हनुमान सेना ने सेक्टर 11, आवास विकास स्थित बड़े मैदान पर आयोजित किया सनातन जागृति सम्मेलन, विभिन्न जिलों के करीब 20 हजार सनातनी हुए शामिल
− महामण्डलेश्वर महन्त श्री कृष्ण दास, स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज, संदीप महाकाल, चैतन्य अरुण पुरी ने किया संबोधित  
आगरा, 25 अक्टूबर। प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बुधवार को यहां आवास विकास कालोनी के सेक्टर 11 स्थित बड़े मैदान पर सनातन जागृति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनवरी में श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है तो फरवरी में श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का गौरव वापस लौटे। केशव देव जी की जो मूर्तियां आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन हैं उन्हें निकाला जाए। इसके लिए हम कोर्ट से रोड तक संवैधानिक लड़ाई लड़ेंगे। 
सम्मेलन में हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद जिलों के करीब 20 हजार सनातनी शामिल हुए। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि सरनेम, दल से ऊपर उठना होगा तभी सनातनी कहलाएंगे। यदि इसी तरह सोते रहे तो कभी उठ नहीं पाएंगे। हमें किसी भी धर्म की आस्था से एतराज नहीं है किंतु हमारे आराध्य के लिए न्याय हम मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में यदि तीन लोग कथाकार, पत्रकार और कलाकार सुधर जाएं तो सनातन जागृति आ जाए। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अब समय है, यदि अभी नहीं जागे तो इजरायल जैसी स्थिति हो जाएगी। अपने इतिहास को हमें ही सहेजना होगा। 
आयोजन में महामण्डलेश्वर महन्त श्रीश्री 108  कृष्ण दास पीठाधीश्वर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम कानपुर, क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद श्री महालक्ष्मी पीठाधीश्वर श्री धाम वृंदावन, सन्दीप महाकाल हेलीकॉप्टर बाबा, गुड़गांव और चैतन्य अरुण पुरी जी महाराज ने भी सनातन जागृति का आह्वान किया। अतिथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सतीश शिवाजी ने किया। भजन गायिका अंजू द्विवेदी ने भजन प्रस्तुति से सभी में सनातन धर्म के प्रति जोश भर दिया। ब्रिक्स, साउथ अफ्रीका में भारत को दो कांस्य पदक जिताने वाले हैरी पाराशर का सम्मान किया गया।
इजरायल के समर्थन में लहराए पोस्टर
देवकी नंदन ठाकुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इजरायल में जो हो रहा है वो मानवता नहीं है। महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया गया। किसी को हजारों निर्दोषाें पर किया गया अत्याचार नहीं दिखा। 57 देश हमास के समर्थन में खड़े हो गए। हर सनातनी काे सबक लेने की जरूरत है। देवकीनंदन के आह्वान पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने इजरायल के समर्थन में पोस्टर दिखाए। 
इतिहास को साक्ष्य बनाकर लड़ रहे लड़ाईः महेंद्र प्रताप सिंह
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले के साथ ही केशव देव जी की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे से निकालने की याचिका दायर करने वाले महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये लड़ाई इतिहास के साक्ष्यों से लड़ी जा रही है। पुस्तकों में वर्णित इतिहास जिस तरह से ज्ञानवापी, काशी के लिए साक्ष्य बने हैं उसी तरह से केशव देव मंदिर के लिए भी साक्ष्य हमारे पास हैं। 
सनातन धर्म की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे: कृष्ण दास जी महाराज 
सम्मेलन में महामण्डलेश्वर महन्त श्रीश्री 108  कृष्ण दास ने कहा कि सनातन धर्म की जागृति को सुरक्षित रखने के लिए हम सब समर्पित हैं। सनातन संस्कृति के संरक्षण का अब समय आ चुका है। इसके लिए हम सभी एकजुट होकर हर पल, हर विषय पर तैयार हैं।
नूतन है न पुरातन है इसलिए हम सनातन हैं: स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज 
क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद श्री महालक्ष्मी पीठाधीश्वर श्री धाम वृंदावन ने कहा कि युगों से सोई सनातनी चेतन के जाग्रत होने का यह आध्यात्मिक कालखंड चल रहा है। वर्तमान सरकार की सनातनी ऊर्जा और चेतना के कारण हम फिर से अपनी सनातनी व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। विश्व में शांति सिर्फ सनातन धर्म द्वारा ही लाई जा सकती है। बाकी सब पंथ हैं। क्योंकि हम न नूतन हैं न पुरातन हैं इसलिए हम सनातन हैं।
युवा पीढ़ी को सनातन से जोड़ेंः संदीप बाबा 
हेलीकॉप्टर बाबा के नाम से प्रसिद्ध सन्दीप महाकाल ने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल और सोशल मीडिया की लत में पड़ चुकी है। यदि आज सनातन धर्म से नहीं जोड़ा तो कल वह फोन पर जुआरी तक बन जाएगी।
अब समय है सनातन के अपमान का जवाब देने का: चैतन्य अरुण पुरी
चैतन्य अरुण पुरी जी महाराज ने कहा कि हमारे आराध्य की मूर्तियों का जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे होना हर सनातनी का अपमान है। अब समय है इस अपमान का बदला लें। योजना बनाकर, वृहद स्तर पर अभियान चलाकर और करोड़ों भारतवासियों की सहमति से न्याय के लिए संघर्ष करेंगे।
जामा मस्जिद देख निकले आंसूः देवकी नंदन
सम्मेलन में सनातनियों को संबोधित करने से पूर्व देवकी नंदन ठाकुर, संदीप महाकाल बाबा और प्रियाकांत जू मंदिर, वृंदावन के सचिव विजय शर्मा ने बाबा मनःकामेश्वर नाथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और केशवदेव की मूर्तियों को जामा मस्जिद की सीढ़ियों से निकालवाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। देवकीनंदन ठाकुर बोले कि रास्ते में मस्जिद को देखकर आंसू निकल आए कि इसकी सीढ़ियों पर लोग पैर रखकर निकलते हैं और इनके ही नीचे हमारे आराध्य दबे हुए हैं।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments