व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सभी खण्ड अधिकारियों को बनाया जायेगा नोडल अधिकारी

चैम्बर को उपलब्ध होगी सभी अधिकारियों की सूची एवं मोबाइल नम्बर
आगरा, 19 अक्टूबर। एसजीएसटी आयुक्त ग्रेड-1 मारुति सरन चौबे ने गुरुवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स से जुड़े उद्यमियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सभी खण्ड अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि चैम्बर को सभी अधिकारियों की सूची एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे संबंधित अधिकारी से सीधे संपर्क किया जा सकेगा। 
मारुति सरन चौबे गुरुवार को होटल क्लार्क्स शिराज  में चैम्बर द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने की। पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ चेयरमैन तथा राज्य/केन्द्रीय जीएसटी ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य अमर मित्तल द्वारा उद्यमी एवं व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रेषित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त आयुक्त एसजीएसटी पीडी शुक्ला ने बिन्दुवार उत्तर दिये। उन्होंने कहा कि एसआईबी अधिकारियों के लिए एसओपी (स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया जा चुका है। टीम पूर्व अनुमति के साथ ही जांच के लिए जायेगी। जयपुर हाउस कालोनी में पकड़ी गई गाडियों के कारण अव्यवस्था की समस्या को इूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। 
संगोष्ठी में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पी. के. वार्ष्णेय, अनिल वर्मा, मुकेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अशोक गोयल, शलभ शर्मा, संजय गोयल, सुरेश चंद बंसल, अनूप गोयल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments