सतर्कता से टला बड़ा हादसा, आगरा से आठ किमी आगे पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग से अफरा-तफरी
आगरा, 25 अक्टूबर। आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आज बुधवार की दोपहर भांडई रेलवे स्टेशन के नजदीक लगी आग में दो बोगियां जलकर खाक हो गईं। ड्राइवर और रेलवे स्टाफ की सजगता से बड़ा हादसा होने से टल गया। दो लोगों के आग से घायल होने की जानकारी दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग में झुलसने वालों में दस से बारह यात्री शामिल हैं। रेलवे की ओर से अभी अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पातालकोट एक्सप्रेस में आग के चलते झांसी-आगरा रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया। वन्देभारत भारत, दुर्ग हमसफर समेत कई ट्रेनों को आगरा स्टेशन पर रोक दिया गया।
मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई। कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में धमाका हुआ। इसके बाद धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। आग ट्रेन के इंजन के पीछे लगे दो बोगियों में लगी थी। दोनों कोच साधारण थे। इनमें 144 से अधिक यात्री सवार थे। बोगी में धुएं और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई। तब तक दोनों बोगी लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन से दो किमी दूर रेलवे के फाटक 487 पर तैनात गेटमैन ने जब ट्रेन से धुआं उठते देखा था तो उसने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद दोनों डिब्बों की विद्युत सप्लाई काट दी गई। दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया था। फायर बिग्रेड आग को काबू करने पहुंच गईं। ट्रेन में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दे रहा था। रेलवे के अधिकारी भी घटना पर पहुंच गए और आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया।
ट्रेन फिरोजपुर (पंजाब) से छिंदवाड़ा जा रही थी। हादसे में ट्रेन में सवार झांसी के रहने वाले राहुल झुलस गए। आगरा से ग्वालियर जा रहे मनोज को भी चोट पहुंची। उनका कहना है कि हादसा भयानक था। काफी लोग ऊपर सो रहे थे। सभी लोग बाहर निकल आए, लेकिन कुछ लोग झुलस गए। आगरा के ही यात्री शरद जैन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे थे। जैसे ही खिड़की के पास आग लगी तो खुद को और अपने परिवार को बचाने में लग गए।
डीसीपी (पश्चिम) सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा गया। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी, सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments