महिला ने भरी तहसील में ससुर और पति पर बरसाईं चप्पलें
आगरा, 07 अक्टूबर। एत्मादपुर तहसील परिसर में शुक्रवार को एक महिला अपने पति व ससुर से भिड़ गई। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। महिला ने चप्पल उतारकर पति व ससुर पर बरसानी शुरू कर दी। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एत्मादपुर तहसील में तैनात कर्मचारी के पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई और चप्पलें चल गईं।
वायरल वीडियो में महिला चप्पल से दो व्यक्तियों को मारती दिख रही है। इस दौरान दोनों पक्षों के मारपीट भी हुई। बताया गया है कि महिला ने अपने पति व ससुर से मारपीट की।
एसीपी सौरव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है, मामले की जांच की रही है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments