काव्य पाठ कर छविरत्न सत्यनारायण गोयल को याद किया गया

आगरा, 30 अक्टूबर। छविरत्न सत्यनारायण गोयल (कलाकुंज) की 12वीं पुण्यतिथि पर शहर के वरिष्ठ और नवोदित कवियों ने काव्य पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
विद्यारानी सभागार, बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील मार्ग पंचकुइयां पर इस कवि गोष्ठी का आयोजन साहित्यिक संस्था आलोक सभा और राष्ट्रीय कवि संगम ब्रज प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि व गीतकार कवि रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र मिलन और विशिष्ट अतिथि भावना मेहरा थीं। 
इस अवसर पर सुरेन्द्र बंसल, सुशील सरित, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, प्रकाश गुप्ता बेबाक, शीलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, अंशु छोंकर अवनी, विनय बंसल, पदम् गौतम, मोहित सक्सेना, हीरेन्द्र नरवार, रमेश मुस्कान, असीम आनन्द, राजबहादुर सिंह राज, गयाप्रसाद मौर्य रजत आदि ने काव्य पाठ किया। व्यवस्थाएं संजय गोयल ने संभाली। सन्चालन  राकेश शर्मा निर्मल ने किया। अंत में धन्यवाद विजय गोयल ने दिया।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments