आगरा के मां-बेटे की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत, ई-रिक्शा को बचाने में डीसीएम से भिड़ी क्रेटा

आगरा, 20 अक्टूबर। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर के बिल्लौर में हुई सड़क दुर्घटना में ताजनगरी के मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र रहने वाले थे। हादसा आज शुक्रवार की दोपहर हुआ। 
परिवार के लोगों के मुताबिक एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नुनिहाई इलाके में रहने वाले रोहित कटियार अपनी मां सुनीता देवी को लेकर क्रेटा कार से सुबह कानपुर के लिए निकले थे। वे अपने एक परिचित को देखने जा रहे थे। वे लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए अरोल कट के पास में पहुंचे थे और यहां से बिल्लौर की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी कार के आगे एक बैटरी वाला रिक्शा आ गया। रिक्शे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड में चली गई और एक डीसीएम से भिड़ गई। हादसा भयानक था । लोगों ने कार में फंसे मां-बेटे को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।
रोहित अपना कार का गैराज चलाते थे। कानपुर पुलिस ने घर पर दोपहर एक बजे हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना पर नुनिहाई स्थित घर पर चीख-पुकार मच गई। यहां से लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए। रोहित परिवार का छोटा बेटा था, जिसकी शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी। परिवार के लोगों के मुताबिक रोहित के 10 वर्षीय एक पुत्र एवं पांच वर्षीय एक पुत्री भी है।
_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments