खबरें आगरा की.......
आगरा, 01 अक्टूबर। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को एमएसएमई विकास कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
सभी ने प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्र करने की शपथ ली। इसके बाद उपनिदेशक बृजेश यादव के नेतृत्व में नुनिहाई क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। डॉ मुकेश शर्मा, आर. पी. शर्मा, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, सुनील पाण्डेय, अंशुल तिवारी, मंगल सिंह चौहान ने योगदान दिया।
___________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। वार्ड 12 हवेली बहादुर खाॅ में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में पथवारी धूलियागंज आदि क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद डब्बू पंडित, अभिषेक गुप्ता, विनोद गोयल, अनुराग चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, योगेश भारद्वाज, प्रमोद सिंह, भगवान दास सोनी, आलोक वर्मा, सुनील सिंघल उपस्थित थे।
___________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन के पार्क में रविवार को वन विभाग द्वारा वानिकी नव वर्ष उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रहे। एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
___________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की अतिथि वन में हुई बैठक में तीन अक्टूबर को सहारनपुर में होने वाले सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया।
बैठक में पंकज अग्रवाल मंडल अध्यक्ष, शरद अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री, निधि अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहन कुमार राठौर, मनोज अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, शुभम गोयल जिला मंत्री और चंद्र मोहन खंडेलवाल, शिव बहादुर सिंह ने व्यापारियों से सहारनपुर चलने का अनुरोध किया
___________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। नगर की प्रमुख रामलीला में रविवार को प्रथम पूजनीय गणेश जी की सवारी ने अपने परंपरागत मार्ग पर नगर परिभ्रमण किया। सायंकाल इस शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments