विकास कार्यों पर उद्यमियों से सलाह करें और उन्हें प्रगति भी बताएं अधिकारी
- पेठा और कालीन को ओडीओपी में शामिल कराए जाने की तैयारी
- संयुक्त आयुक्त उद्योग से सभी प्रकरण सात दिन में निपटाने को कहा
आगरा, 30 अक्टूबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु और वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि सभी कराए जा रहे कार्यों को उद्योग बंधुओं से भी शेयर किया जाए, उनसे सलाह-मशविरा किया जाए और उनके साथ बैठक कर प्रगति से अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर लंबित सभी प्रकरण सात दिन में निस्तारित कर दिए जाएं।
बैठक में नुनिहाई में जलभराव, न्यू आगरा में अबुउल्लाह दरगाह के पास डग्गेमार तथा रोडवेज बसों द्वारा अस्थाई ठहराव से लगने वाले जाम की समस्या को रखा गया। मारुति स्टेट चौराहे से बोदला रोड तक मरम्मत, हाथरस रोड रामबाग से टेढ़ी बगिया तक इंटरलॉकिंग कार्य, फाउंड्री नगर में प्रकाश व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, साफ सफाई के प्रकरण भी रखे गए।
बैठक में आगरा के पेठा तथा कारपेट को ओडीओपी में शामिल कराए जाने हेतु जिलाधिकारी स्तर से पत्र जारी कराने, सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पटरी को घेरने, अवैध व अनधिकृत रूप से स्थाई खोखे रखकर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम को प्रवर्तन कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया।
जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु की बैठक में विभव नगर में कूड़ा घर सड़क पर बनाए जाने डिवाइडर तथा सड़क मरम्मत की समस्या को रखा गया। सदर बाजार में शौचालय निर्माण कार्य में प्रगति न होने, बालूगंज में अतिक्रमण तथा जाम की समस्या, बेलनगंज रेलवे पुल के नीचे सन्डे बाजार को दीपावली के दृष्टिगत होने वाले जाम से निजात हेतु स्थगत करने, लुहार गली में डिस केबल के बेतरतीब तारों को हटाने तथा नवंबर माह में त्योहारों तथा साहलग के दृष्टिगत व्यवसायिक बाजारों को 15 दिसंबर तक रात्रि 10 बजे तक किए जाने के प्रकरण रखे गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारीगणों से उक्त पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, एसीपी सुकन्या शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments