खराब मौसम में भी हुई रामलीला, पर नवरात्र रास गरबा स्थगित, तूफान-ओलावृष्टि से कई पेड़-होर्डिंग गिरे, फसलों को भी नुकसान

आगरा, 16 अक्टूबर। जिले में सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने कई आयोजनों में खलल डाला, तो कुछ कार्यक्रम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सम्पन्न हुए। ताजनगरी स्थित जोनल पार्क में नवरात्र रास गरबा कार्यक्रम खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया तो रामलीला मैदान में लीला का मंचन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
शाम को तेज तूफान के साथ ओले गिरे। आंधी के चलते कई जगह पर पेड़ और होर्डिंग टूट गए। बारिश और ओलावृष्टि से शहर में जगह-जगह बनाए गए देवी दुर्गा के पंडाल अस्त-व्यस्त हो गए। बारिश होने से लोग बमुश्किल मूर्तियों को बचा पाए। पूजा स्थलों पर पानी भर गया। तेज बारिश से कई निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, तेज बारिश और ठंडी हवा के चलते तापमान में गिरावट आई। ठंडक का अहसास होने लगा। 
रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद रामलीला मैदान में लीला का मंचन हुआ। उन्होंने बताया कि आज की लीला में राम, सीता, लक्ष्मण का अत्रि ऋषि के आश्रम आना, अनुसुइया जी का सीताजी को उपदेश, ऋषि सरभंग से मिलन ऋषि सुतीक्ष्ण पर कृपा करना, अगस्त्य ऋषि के आश्रम पधारना और पंचवटी निवास करने का भावपूर्ण मंचन हुआ। लीला के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन से जुड़े डा मुनीश्वर गुप्ता और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
खराब मौसम ने आज शहर में अग्रसेन जयंती और दुर्गा पूजा के कई कार्यक्रमों में व्यवधान डाला।
जोनल पार्क के नवरात्रि रास गरबा में आज का आयोजन को स्थगित किया गया। मंगलवार को मौसम साफ़ रहने पर दोनों दिन का प्रस्तावित आयोजन निर्धारित समय पर संयुक्त रूप से होगा।
तूफान के चलते खेतों में धान की फसल गिर गई। अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं। 
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
______________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments