खबरें आगरा की.....

स्वास्थ्य केंद्र की खामियों पर भड़के विधायक डा धर्मपाल
आगरा, 31 अक्टूबर। एत्मादपुर क्षेत्र के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने इंतजामों को परखने के लिए विगत रात्रि एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से मिलकर चिकित्सकों और स्टाफ के बारे में जानकारी ली। सीएचसी में मौजूद कर्मचारी ने रात में दो चिकित्सकों और दो अटेंडेंट्स की ड्यूटी बताई। तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी सही से ड्यूटी करें या नौकरी छोड़कर चले जाएं।
स्वास्थ्य केंद्र के अभिलेखों में भी विधायक को कई खामियां नजर आई। विधायक ने कहा कि इस मामले की शिकायत वह डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से करेंगे और लापरवाह चिकित्सक-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। 
इस दौरान थाना एत्मादपुर से सिपाही राजकुमार भी अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। सिपाही ने बताया कि केंद्र पर लिखे चिकित्सक के सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था। स्टाफ से जानकारी की तो उन्होंने इंतजार करने के लिए बोल दिया। सिपाही ने बताया कि उसे इंतजार करते करीब एक घंटा हो चुका है।
______________________________
छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव कार्यालय में डाले ताले, हंगामा 
आगरा, 31 अक्टूबर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कुलसचिव कार्यालय में बैठे थे। इसी बीच छात्रों ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया और गेट पर धरना शुरू कर दिया।
छात्र विरोध करते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़ गए। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय और कुलसचिव कार्यालय में ताले डालकर धरने पर बैठ गए। छात्र संगठन के एक पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के बाहर लगी पट्टिका को तोड़ दिया।
छात्रों द्वारा लंबित समस्याओं के निदान की मांग की जा रही थी। उनका कहना था कि स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अभी तक विद्यार्थियों को मिल नहीं पाए हैं। विश्वविद्यालय ने अधूरा परिणाम जारी किया था और जो परिणाम जारी किया गया है उसमें भी त्रुटियां हैं।
______________________________
इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को याद किया गया
आगरा, 31 अक्टूबर। महिला कांग्रेस सेवादल पश्चिमी की अध्यक्ष रत्ना शर्मा द्वारा जीवनी मन्डी स्थित प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया।
इसके उपरान्त संजय प्लेस शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया व देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयन्ती मनाई गयी और विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी जैन, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे, काग्रेस सेवादल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव, आर. वी. धाकरे, कपूर चन्द्र रावत, विकास शर्मा, के.पी.चन्देल, ईशू जैन, प्रदीप चौरसिया, धर्मेंद्र बघेल (पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल), सोनू अग्रवाल, संजय पंडित, कैलाश चन्द्र पलवार, प्रकाश शर्मा, गौरव कश्यप, रेखा अग्रवाल, कशिश रमनानी, रीता सिंह, अनुज प्रताप सिंह, सुमन लता शर्मा सक्सेना, अक्षय पाराशर, बशीर उल हक, राजू बघेल आदि उपस्थित थे।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments