मणिपुर पर जीत के साथ आगरा की सुखजीवन अकादमी का सुपर लीग में प्रवेश
आगरा, 27 अक्टूबर। नई दिल्ली में खेली जा रही नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने पहला राउंड और दूसरा राउंड जीतकर 12 चुनिंदा टीमों के सुपर लीग में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को दूसरे राउंड के अंतिम लीग मैच में अकादमी ने मणिपुर को 4-1 से हराया।सुखजीवन अकादमी के मैनेजर दिलीप शर्मा बताया कि पहले क्वार्टर में 0-1 पीछे होने के बाद टीम ने दूसरे क्वार्टर में दो गोल दागकर 2-1 से बढ़त बनायी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोलरहित रहीं। चौथे क्वार्टर में सुखजीवन अकादमी की टीम ने दो गोल दागकर मणिपुर के खिलाफ 4-1 से जीत सुनिश्चित कर ली। कोच अजय सिंह राजपूत ने बताया कि दिव्यांशु शर्मा 1, शिवम पटेल ने 1 और मिथिलेश ने 2 गोल दागे।मिथिलेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
__________________________
Post a Comment
0 Comments