रंगग्राम में दिखी लघु भारत की झांकी, नाट्य कला में कलाकारों ने दिखाई अदाकारी
आगरा, 26 अक्टूबर। रंगग्राम में गुरुवार को रंगोदय-2023 में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लघु भारत की छटा बिखरी। शास्त्रीय और लोक नृत्यों की मनोहारी झांकी कलाकारों ने प्रस्तुत की। ओडिसी, भांगड़ा, हरियाणवी, लावणी नृत्य की प्रस्तुति खास रहीं। देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए इन कलाकारों की प्रस्तुतियों का सभागार में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मिल्टन पब्लिक स्कूल के सभागार में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित इस समारोह में सुबह जहां नृत्य प्रस्तुतियां हुईं वहीं शाम को नाटकों का मंचन हुआ। तन्वी थियेटर ग्रुप ने मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में 'अलग पहचान' नाटक का मंचन किया। मणिकंचन विद्यापीठ द्वारा करुणा डेका के निर्देशन में एनकाउंटर नाटक का मंचन किया गया। नाटक के निर्णायक गण केबी शर्मा (मणिपुर), अभय सिन्हा (पटना), प्रसन्ना दास (उड़ीसा) थे।
समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा और विशिष्ट अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.मनोज रावत थे। सुबह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल परिवहन आयुक्त चित्रांश मयंक ज्योति, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ, मिल्टन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.प्राची राज थे। मंच संचालन अजय दुबे, अनीता परिहार, शिप्रा सिंह और वाणी सक्सेना ने किया।
इस दौरान मीरा सम्मान उड़ीसा की पूर्णिमा नायक को प्रदान किया गया। संकल्प अग्रवाल सम्मान असम की बंदिता राजवंशी को दिया गया। स्व.धवल मिश्र सम्मान उड़ीसा के हेमंत कुमार तंती को दिया गया। राजेंद्र रघुवंशी सम्मान केबी शर्मा को, बंसी कौल सम्मान प्रसन्ना दास को, शैलेंद्र श्रीवास्तव सम्मान अभय सिन्हा को, भगवान शंकर रावत सम्मान शिवलाल सागर को, केशव तलेगांवकर सम्मान अर्घ्य दास गुप्ता को, राम अवतार शर्मा एवं नर्मदा देवी सम्मान मेमचा देवी को, स्मिता पाटिल सम्मान सुषमा कुमारी, राधा रानी सम्मान आसिमा नायक को प्रदान किया गया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments