सेंट पीटर्स के तरणताल में तैराकों ने मचाई धूम
आगरा, 01 अक्टूबर। सेंट पीटर्स कॉलेज के तरणताल में दर्शन दयाल गुप्ता एवम शिव देवी गुप्ता स्मृति जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आज रविवार को सम्पन्न हो गई। मुख्य अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कनिष्क सिंह और डीजीसी बसंत कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर किए।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत हैं-
अंडर 9 बालक वर्ग 50 मीटर फ्री स्टाइल में बौधायन रावत प्रथम, यथार्थ शर्मा द्वितीय, अमय राणा तृतीय। अंडर 9 गर्ल्स 50 मीटर बैक स्ट्रोक में रिद्धिमा डंगवाल प्रथम, जॉन डेल अमृता उत्तम द्वितीय, नेहल गुप्ता तृतीय। अंडर 12 ईयर बॉयज 50 मीटर बैक स्ट्रोक में
अनमोल प्रथम, स्वास्तिक विशाल द्वितीय, कृष कांड तृतीय। अंडर 12 ईयर गर्ल्स 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में
विदुषी दुबे प्रथम, मनिका गुप्ता द्वितीय, अध्या गुप्ता तृतीय। अंडर 15 गर्ल्स 100m फ्रीस्टाइल में अदान्य गुप्ता प्रथम, रिद्धि द्वितीय, और अंशिका उपाध्याय तृतीय। अंडर 15 बॉयज 50 मीटर बटरफ्लाई में तोषन गुप्ता प्रथम, रणवीर कांड द्वितीय, अभिजा सोलोमन तृतीय।
अंडर 18 गर्ल्स 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में नन्दिनी शर्मा प्रथम, अन्शिका मित्तल द्वितीय, अन्शिका पटेल तृतीय। अंडर 18 बॉयज 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अनुराग धनगर प्रथम, नीलवर्धन शर्मा द्वितीय ,अतुल्य गुप्ता तृतीय। 50 मी बैक स्ट्रोक ओपन बॉयस में निष्कर्ष दोनेरिया प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, नीलवर्धन शर्मा तृतीय। 100 मीटर फ्री स्टाइल ओपन बालिका वर्ग में नंदिनी शर्मा प्रथम, मिशिका लवानिया द्वितीय, अन्शिका मित्तल तृतीय,
40 प्लस पुरुष वर्ग 50 मीटर बैक स्ट्रोक में क्षितिज सचदेवा प्रथम, अमित गुप्ता द्वितीय, अंकुश गुप्ता तृतीय।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला तैराकी संघ के सचिव उमेश शर्मा, केशव दत्त गुप्ता, दीपक मनचंदा, सोमदेव सारस्वत, मुकेश गहलोत, अखिलेश भटनागर, नितिन मोहन उपस्थित रहे। निर्णायकों में प्रशांत पटेल, मनीष सिंह, कुमकुम गुप्ता, के पी सिंह, आशीष, नीलम, नेहा यामीन, रामकृष्ण थे। आयोजन सचिव देवेंद्र कुमारम मांडलस ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन जिला तैराकी संघ की संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता द्वारा किया गया।
__________________________
Post a Comment
0 Comments