कार का शीशा तोड़कर पांच लाख और लैपटॉप उड़ाए

- उद्यमी कंसल परिवार के साथ फाउन्ड्री नगर में सनसनीखेज वारदात
आगरा, 05 अक्टूबर। आयरन फाउन्ड्री, शीतगृह और ऑटोमोबाइल उद्योगों से जुड़े शहर के प्रमुख कंसल परिवार के साथ फाउन्ड्री नगर क्षेत्र में वारदात हो गई। बदमाश कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे पांच लाख रुपये नकद और लैपटॉप ले गए। वारदात विगत तीन अक्टूबर को हुई। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
उद्यमी उमेश कंसल ने बताया कि उनका भतीजा विभोर कंसल विगत मंगलवार को सुबह होंडा सिटी कार UP80 GF 4705 से कमलानगर स्थित निवास से एल. पी. फिलिंग स्टेशन की नकदी पांच लाख, आठ हजार, 250 रुपये लेकर निकला था। यह नकदी उसे भारतीय स्टेट बैंक की नुनिहाई शाखा में जमा करनी थी। लेकिन रास्ते में अपनी कंसल आयरन फाउन्ड्री पर काम निकल आने से यह नकदी बैंक में जमा नहीं हो सकी। दूसरे काम निपटाते हुए शाम को पुनः वह कंसल आयरन फाउन्ड्री पर पहुंचा और जरूरी बात पूछने अंदर गया। वापस लौटकर आया तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखे पांच लाख रुपये का बैग और दो लैपटॉप बैग गायब हैं।
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली और बदमाशों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशनी शुरू कर दी। 
उमेश कंसल का कहना है कि वारदात को हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली ही हैं।
__________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments