खबरें आगरा की........

ताजगंज में गंगाजल आपूर्ति कराने की कमिश्नर से मांग
आगरा, 17 अक्टूबर। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात की और पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी और ताजगंज के अधिकांश क्षेत्रों में अभी तक गंगाजल की आपूर्ति न होने को लेकर ज्ञापन दिया।
उपेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में भी कमिश्नर और जिलाधिकारी आगरा को पत्र दिए जा चुके हैं। कमिश्नर माहेश्वरी ने  आश्वस्त किया कि जल्द इस पर कार्रवाई होगी।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा,  सौरभ दुबे, दीपक गुप्ता, शाहिद खान शामिल थे।
----------------------------------------------

मानव सेवार्थ संस्थान कैंसर हॉस्पीटल एवं ट्रॉमा सेन्टर का लोकार्पण 24 को 
आगरा। टोल प्लाजा, टूण्डला के निकट बनाए गए मानव सेवार्थ संस्थान कैंसर हॉस्पीटल एवं ट्रॉमा सेन्टर का लोकार्पण समारोह 24 अक्टूबर को विजयदशमी पर प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है। 
सामाजिक संस्था हेल्प आगरा से जुड़े अशोक गोयल ने बताया कि यह लोकार्पण श्रीधाम गोवर्धन के संत बाबा सियारामदास द्वारा लिया जाएगा। इस अवसर पर पंडित वीरेन्द्र याज्ञनिक (मुम्बई) के सानिध्य में सुन्दर काण्ड मर्मज्ञ पंडित अजय याज्ञनिक द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा।
आगरा-फिरोजाबाद रोड पर 20000 गज जगह में उच्चस्तरीय व आधुनिक सभी चिकित्सा सुविधाओं से युक्त विशाल कैंसर होस्पीटल परिसर के प्रांगण में 20,000 स्क्वायर फीट से अधिक जगह में पांच मंजिला बनेगा। यह मानव सेवा संस्थान जन सहयोग से स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
----------------------------------------------
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर हटाए अतिक्रमण
आगरा, 17 अक्टूबर। आगरा कैंट स्टेशन के बाहर मंगलवार को नगर निगम और छावनी परिषद की टीम ने पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाया। चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। 
अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी एक न चली। नगर निगम ने साफ कर दिया कि फुटपाथ पर और नाली के बाहर किसी तरह का कोई सामान नहीं रखने दिया जाएगा। भविष्य में यदि अतिक्रमण करते पाए गए तो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन से निकलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क को घेर कर अतिक्रमण करते हैं और गंदगी होती है।
----------------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments