कान्वेंट स्कूल में बदमाशों का धावा

आगरा, 05 अक्टूबर। देवरी रोड ताजगंज स्थित जोसिफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार रात को बदमाशों ने धावा बोला।
हथियारबंद आठ से दस बदमाश सीढ़ी लगाकर स्कूल परिसर में घुसे। उन्होंने स्कूल में घुसने के बाद लूटपाट शुरू कर दी। स्कूल में रह रहे संचालक के बहन-बहनोई और उनकी सात वर्षीया बेटी को बंधक बना लिया। इसके बाद स्कूल की ही वैन से 16 सोलर प्लेट बैटरी, एलईडी टीवी और नकदी लूट ले गए। बदमाश चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। बदमाशों ने कार्यालय का ताला तोड़कर वहां रखे 70 हजार रुपये भी लूट लिए।
स्कूल संचालक जय सिंह का कहना है कि बदमाशों ने बंधक बनाकर कई घंटे लूटपाट की। बदमाश स्कूल से कैश के साथ ही लैपटॉप, टीवी सहित अन्य सामान ले गए। 
डकैती की जानकारी होने पर एसीपी अर्चना सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
_______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments